×

Gopalganj दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर

 

बिहार न्यूज़ डेस्क स्थानीय थाना क्षेत्र के नौतन मोड़ के समीप  मध्य रात्रि में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं अन्य दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनका इलाज गोरखपुर व देवरिया में चल रहा है.

मृत युवक चौमुखा बगहीबारी टोला गांव निवासी शिवनाथ साहनी का 19 वर्षीय बेटा धनंजय साहनी था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चौमुखा बगहीबारी टोला निवासी वीर बहादुर साहनी का बेटा इंदल साहनी, तूफानी साहनी का बेटा अंकित साहनी और शिवनाथ सहनी का बेटा धनंजय साहनी एक बाइक पर सवार होकर यूपी के बरहज गए हुए थे. वहां से सरयू नदी का जल लेकर वापस आ रहे थे. इस दौरान विजयीपुर थाने से दक्षिण नौतन मोड़ के समीप रात के अंधेरे में अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ में जा टकराए. जिससे घटनास्थल पर ही धनंजय साहनी की मौत हो गई. वहीं अंकित साहनी व इंदल साहनी गंभीर रूप से जख्मी हो गए . घटनास्थल पर तत्काल पुलिस पहुंची और दोनों घायलों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचायी. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अंकित की स्थिति नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. वहीं इंदल का इलाज देवरिया सदर अस्पताल में चल रहा है.

हर साल जल लाने जाते थे तीनों युवकों मृत व जख्मी युवकों के परिजनों ने बताया कि कई वर्षों से लगातार श्रावणी पूर्णिमा के दिन कैथवलिया ब्रह्मस्थान पर ब्रह्म बाबा को सरजू नदी का जल तीनों युवक चढ़ाते थे. इसके लिए हर साल बरहज जाकर सरयू नदी का जल लाते थे. इस बार भी जल लाने के लिए बरहज गए हुए थे. वापस आने के क्रम में दुर्घटना हो गई. उधर, युवक की हादसे में मौत के बाद उसकी मां मीरा देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. उधर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है.

 

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क