×

Gopalganj संसाधन रहने से इलाज होगा आसान: विधायक
 

 

बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड के झांझावा में संचालित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब कोरोना मरीजों का इलाज बेहद आसान होगा. अस्पताल में आवश्यक संसाधन उपलब्ध करा दिए गए हैं। यह बात स्थानीय विधायक प्रेमशंकर प्रसाद यादव ने  को कही।

उल्लेखनीय है कि स्थानीय विधायक ने अपने निजी विधायक कोष से एक करोड़ 35 लाख रुपये कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आवंटित किए थे. इस राशि से आवश्यक उपकरण खरीद कर सीएचसी झांझावा को उपलब्ध करा दिए गए हैं। इन उपकरणों का उद्घाटन विधायक ने  को किया.

सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि उपलब्ध कराए गए उपकरणों से कोरोना मरीजों का बेहतर इलाज होगा. एसीएमओ डॉ केके मिश्रा, चिकित्सा अधिकारी डॉ मानववर आलम, विक्रम प्रसाद, आनंद शंकर प्रसाद, उप प्रमुख रंभा देवी, पूर्व प्रमुख चिंटू सिंह, अजय कुशवाहा, प्रेम यादव, मुख्तार मियां, कासिम मियां, मुखिया दशरथ राम, पिंटू गुप्ता, टुन्ना पाल व धर्मेंद्र यादव आदि उपस्थित थे।
गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क