×

Gopalganj जल संरक्षण को 1840 सोख्ता का जिले में होगा निर्माण

 

बिहार न्यूज़ डेस्क  जिले में जल जीवन हरियाली योजना के तहत जल संरक्षण को लेकर अभियान शुरू किया गया है. इसके तहत जिले में 1840 सरकारी चापाकलों के समीप सोख्ता का निर्माण कराया जाएगा. मनरेगा योजना से जिले के प्रत्येक पंचायत में आठ-आठ सोख्ता का निर्माण कराने की योजना है. जल संचयन को लेकर मनरेगा से तलाब का निर्माण, सार्वजनिक कुआं की उड़ाही, सरकारी चापाकलों के समीप सोख्ता का निर्माण व बरसात के पानी को संरक्षण के लिए संरचना का निर्माण कराया जा रहा है. विभाग के अनुसार जल संचयन को लेकर जल जीवन हरियाली योजना के तहत जिले में 136 तालाबों का निर्माण कराया जा चुका है. 84 पुराने तालाबों का भी जीर्णोद्धार किया गया है. विभाग ने इसी योजना से भू-गर्भीय जलस्तर बरकरार रखने के लिए 59 कुओं की उड़ाही भी कराई है.

फिर चलेगा पौधरोपण अभियान जिले में एक बार फिर से अभियान चलाकर पौधारोपण किया जाएगा. जिले में इस बार जल जीवन हरियाली योजना के तहत पांच लाख छह हजार पौधे लगाए जाने हैं. इसमें जुलाई के प्रथम पखवारे तक 03 लाख 45 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं. इनमें 22 हजार 550 फलदार, 02 लाख 49 हजार 850 छायादार पौधे व 30 हजार चार सौ अन्य पौधे शामिल हैं. लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एक बार फिर से विभाग ने अभियान चलाने की योजना तैयार की है. विभाग के अनुसार जिले में सूखे जैसी स्थिति से पौधरोपण अभियान को रोक दिया गया था.

जून से ही मजदूरों का है बकाया

जून 24 से लेकर अब तक मनरेगा मजदूरों का मानदेय का आवंटन नहीं हुआ है. जबकि मनरेगा मजदूरों से लगातार काम लिया जा रहा है. इसके लिए विभाग के उच्चाधिकारी को पत्र भी भेजा गया है.

जल जीवन हरियाली योजना के तहत जल संचयन को लेकर जिले में कई योजनाएं चल रही हैं. जल संचयन को लेकर जिले में 1840 सरकारी चापाकलों के समीप सोख्ता का निर्माण कराया जा रहा है. अगले महीने तक सोख्ता निर्माण का लक्ष्य पूरा करा लिया जाएगा. आवंटन मिलते ही मनरेगा मजदूरों का मजदूरी भुगतान कर दिया जाएगा. -दिलीप कुमार पासवान, डीपीओ मनरेगा, गोपालगंज

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क