×

Gopalganj विवि प्रशासन की वार्ता रही बेनतीजा

 

बिहार न्यूज़ डेस्क ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की छात्र हित से जुड़ी 21 सूत्री मांगों को लेकर शुरू की गयी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल  दूसरे दिन भी जारी रही. विवि प्रशासन की ओर से वार्ता की पहल की गई, लेकिन वार्ता असफल रही. अनशनकारियों ने कहा कि उनका आंदोलन मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा.

आंदोलन के दूसरे दिन अनशनकारियों की हालत में गिरावट दर्ज की गई. विवि की मेडिकल टीम अनशनकारियों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है. भूख हड़ताल पर बैठे एमएसयू के विवि अध्यक्ष अनीश चौधरी और विवि महासचिव आदर्श मिश्रा ने कहा कि संगठन विगत कई सालोंसे विश्वविद्यालय में छात्र हित के मुद्दों को लेकर आंदोलन करता आया है और विवि प्रशासन को कई बदलावों के लिए मजबूर भी किया है. कहा कि हमारी सभी मांगें छात्र हित से जुड़ी हैं. मिथिला क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए संगठन संकल्पित है. धरना स्थल पर भूख हड़ताल के समर्थन में जुटे एमएसयू के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन कुमार, विवि संयोजक अमन सक्सेना, सुमित मांउबेहटिया, अमित मिश्रा, संदीप सिंह, मुस्कान कुमारी, पल्लवी कुमारी, शुभम कुमार आदि ने कहा कि 21 सूत्री मांगों में छात्रसंघ चुनाव, यूजी-पीजी के नियमित सत्र, कॉलेजों में ड्रेस कोड व छात्रावासों का निर्माण, एससी-एसटी छात्र और सभी वर्ग की छात्राओं को मुफ्त शिक्षा लागू करने, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय एवं सीएम लॉ कॉलेज को पनु चालू करने आदि शामिल थे.

विश्वविद्यालय के बजट पर हुआ विमर्श

ललित नारायण विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाली सीनेट की बैठक को लेकर परिनियमित समितियों की बैठकें शुरू हो गई हैं.

इस क्रम में  कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आवासीय कार्यालय में वित्त समिति की बैठक संपन्न हुई. विवि के वित्तीय परामर्शी इंद्र कुमार ने बैठक से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के आय-व्ययक पर विचार करते हुए आवश्यक संशोधनों के साथ अगली बैठक में उपस्थापित करने का निर्णय लिया गया. विगत 29 नवंबर को हुई वित्त समिति बैठक की कार्यवाही भी बैठक में संपुष्ट की गई. बैठक में अलग-अलग मदों पर गंभीरता से विचार करते हुए सदस्यों ने विश्वविद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए आर्थिक पक्षों पर अपने विचार रखे. वित्त समिति सदस्य गोपाल चौधरी ने विवि परिसर और प्रशासनिक भवनों में सोलर पैनल लगाने पर जोर देते हुए इसके व्यय को भी बजट में शामिल करने की सलाह दी.

 

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क