×

Gopalganj कैंप में 70 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का बनेगा आयुष्मान कार्ड

 

बिहार न्यूज़ डेस्क आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी जिलेवासियों का कैंप मोड में आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. यह निर्देश डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम बैठक कर सिविल सर्जन, डीपीआरओ, डीएसओ, डीडब्लूओ, सभी बीडीओ, सभी एमओआईसी, जीविका डीपीएम, सभी बीपीआरओ, सभी एमो, सभी बीडब्लूो व सभी बीएचम को दिया. इस दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान भी चलाया जाएगा. इसके लिए जिला अस्पताल सहित सीएचसी, पीएचसी, एसडीएच और आरएच के डिजिटल काउंटर को क्रियाशील किया जाएगा. ओपीडी निबंधन के लिए आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत स्कैन व शेयर करने के लिए सभी जिला अस्पताल पर दो अतिरिक्त डिजिटल काउंटर व एसडीएच से लेकर पीएचसी तक एक-एक काउंटर खोला गया. यहां पर 11 बजे सुबह से आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य होगा. वहीं काउंटर के ऑपरेटर का पूर्व में ही लॉगिन आईडी बनाया जा चुका है. इन स्वास्थ्य संस्थानों में आरोग्य मित्र को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए फैसीलेटर के रूप में जवाबदेही दी गई है. उक्त संस्थान के बीएचएम व एचएम नोडल पदाधिकारी होंगे.

वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता देने का निर्देश: डीएम ने विशेष तौर पर 70 वर्ष से अधिक उम्र वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता देते हुए हर एक का आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया. कहा कि अधिकांश शहरी क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक के लिए वरिष्ठ नागरिक जहां जाते हैं तो वहां पर कैंप कर कार्ड बनाएं. साथ ही बुनियाद केंद्र ,डीलर की दुकान पर कैंप लगाने के निर्देश दिए. राशन डीलर को आयुष्मान कार्ड धारकों की सूची उपलब्ध कराने को कहा . जिससे उनके कार्ड धारकों में जिनके आयुष्मान कार्ड अभी तक नहीं बने हैं उन्हें वह आयुष्मान कार्ड के लिए प्रेरित करते हुए बनवाना सुनिश्चित करें. जिन परिवारों में आयुष्मान कार्ड बन चुका है, उनमें भी कुछ ऐसे वंचित लाभुक हैं जिनका भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है, उन्हें भी चिन्हित करते हुए इस योजना का लाभ देने का निर्देश दिया. डीएम ने बीडीओ, एमओआईसी, एमओ, बीपीआरओ को समन्वय बनाकर योजना का लाभ शत प्रतिशत लाभुकों को उपलब्ध कराने को कहा.

 

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क