×

Gopalganj ‘कानू जाति को मिले एससी का दर्जा’, उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जिला कानू विकास संघ की बैठक 
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क नगर निगम क्षेत्र के शान्ति साह चौक स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जिला कानू विकास संघ की बैठक हुई. कानू समाज की राजनीतिक दशा और दिशा विषय पर आयोजित बैठक में जिलेभर के 17 प्रखंडों से कानू समाज के नेता शामिल हुए. इसकी अध्यक्षता संघ के वरिष्ठ नेता नागेश्वर साह ने की जबकि मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार साह ने किया.

मुख्य वक्ता संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष योगाचार्य गुड़ाकेश कुमार ने कहा कि जिले में कानू समाज के मतदाताओं का आबादी साढे तीन लाख से अधिक है. कुछ लोगों ने जानबूझकर कानू की आबादी को कमकर बताया जाता है. ताकि कानू समाज को राजनीति हिस्सेदारी नहीं मिले. अब कानू समाज राजनीतिक रूप से जागरूक हो चुका है. प्रदेश अध्यक्ष अजय साह ने कहा कि हमने सीएम नीतीश कुमार को कानू समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने के लिए मांगपत्र सौंपा है. मुख्यमंत्री ने फाइल को केंद्र सरकार के पास भेज दिया है. जल्द ही कानू जाति को एसएसी का दर्जा मिलेगा. विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रधान महासचिव कृष्णनंदन साह ने कहा कि हमारे कानू समाज मूल रूप से वैश्य नहीं हैं. बल्कि बहुसंख्यक कानू समाज मजदूर वर्ग से आते हैं. महिलायें कंसार जलाकर अपना जीवन यापन करती हैं. सुनील कुमार साह ने कहा कि कानू समाज अपने अधिकारों के लिए क्रमबद्ध तरीके से आंदोलन करने के लिए तैयार है. आगत अतिथियों का स्वागत अझौर पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश कुमार साह ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में बाघी निवासी बूटन साह व नावकोठी प्रखंड अध्यक्ष श्रवण कानू का सहयोग शानदार रहा. प्रदेश संघ की ओर से बेगूसराय कानू विकास संघ का जिलास्तरीय सांगठनिक चुनाव प्रभारी सह प्रदेश संयोजक पप्पू कानू ने संघ का जिला चुनाव 25 दिसंबर निर्धारित की है. मौके पर नरसिंह साह, हरिओम साह, मुखिया संजय साह, शंकर साह, इंद्रमणी साह, रामविलास साह, सुखदेव साह, ब्रह्मदेव साह, छोटू साह, मुनेश्वर , श्यामसुन्दर नरेश साह, भगवान साह, प्रमोद साह, सुशील साह, पंकज कुमार, मुन्ना साह, प्रमोद साह, मंटून साह आदि थे. धन्यवाद ज्ञापन नागेश्वर साह ने किया.

गोपालगंज  न्यूज़ डेस्क