×

Gaziabad नए बिजली उपकेंद्र का काम चुनाव के बाद शुरू होगा

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गर्मियों के दिनों में जिले के लोगों को बिजली संकट से निजात दिलाने के लिए विद्युत निगम  एमवीए क्षमता के तीन नए विद्युत उपकेंद्र बनाने जा रहा है. तीन उपकेंद्र बनाने के लिए हिंडन एयरपोर्ट, साहिबाबाद के साइट फोर औद्योगिक क्षेत्र व मोदीनगर के सीकरी कलां गांव में भूमि का चयन कर लिया गया है.

तीनों उपकेद्रों मे से साहिबाबाद के औद्योगिक साइट-चार वाले उपकेद्र को यूपीसीडा बनाएगा जबकि बाकी दो उपकेंद्र पूरी तरह से विद्युत निगम ही बनाएगा. इसके विद्युत निगम ने यूपीसीडा को पत्र भी लिखा है. तीनों उपकेद्रों के बनने के बाद जिले के 70 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत सुविधाएं मिल सकेंगी. जिले की तेजी से बढ़ती आबादी के अनुपात में विद्युत निगम की उर्जा क्षमता को बढ़ाने के लिए तीन नए उपकेंद्र बनाए जा रहे हैं. उपकेंद्रों का निर्माण जल्द शुरू होना था. आचार संहिता लगने से उपकेंद्र के निर्माण की गति प्रभावित हो सकती है. नए केंद्र के लिए जिले के लोगो को चुनाव के बाद तक का इंतजार करना पड़ सकता है.

स्मार्ट बिजली मीटर लगने का काम भी होगा

नए उपकेंद्र बनने के साथ ही विद्युत निगम जिले में इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर आधारित स्मार्ट मीटर लगाने जा रहे है. नए मीटर लगने के बाद उपभोक्ता फोन पर बिजली कनेक्शन से संबंधित सुविधाओं से जुड़ सकेंगे. मीटर लगने के लिए सर्वे का काम पूरा हो चुका है. पूर्व सूचनाओं के मुताबिक इस वर्ष की शुरूआत में मीटर लगने का काम शुरू होना था.

 

 

गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क