Gaziabad सरकारी स्कूल में सीवर का पानी भरने से परेशानी
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क पटेल मार्ग स्थित कंपोजिट स्कूल में बच्चे गंदगी के बीच पढ़ने और खेलने को मजबूर हैं. स्कूल में एक साल से सीवर का गंदा पानी भरा है. मामले की शिकायत के बावजूद शिक्षा विभाग और प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा. सचिव के निर्देशों के बाद भी समस्या जस की तस है.
पटेल मार्ग स्थित कंपोजिट स्कूल के खेल मैदान में आसपास के घरों के सीवर का पानी बहकर आता है. इससे यहां कीचड़ और काई जमी है. इससे हर समय दुर्गंध उठती रहती है. मैदान में लगे सभी झूलों के नीचे गंदा पानी भरा है, जिस कारण बच्चे न झूल पाते हैं और न ही मैदान में खेल पाते हैं. प्रधानाध्यापक राज बहादुर ने बताया कि आसपास के लोगों ने नाले के ऊपर पक्का निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया है. इससे जल निकासी प्रभावित हो गई. इसकी वजह से गंदा पानी घरों और गलियों में भरने लगा. इससे बचने के लिए लोगों ने स्कूल की चारदीवारी तोड़कर गंदे पानी का रास्ता बना दिया. ऐसे में स्कूल का मैदान गटर बन गया. अब हर समय यहां गंदगी, जलभराव और बदबू रहती है. आए दिन बच्चे खेलते हुए गिरते रहते हैं.
समाधान नहीं हो रहा
प्रधानाध्यापक राज बहादुर ने बताया कि शिक्षा विभाग, नगर आयुक्त और डीएम से शिकायतें कर चुके हैं. नगर निगम ने एक नाली का निर्माण कर दिया, लेकिन इससे समाधान नहीं हुआ. मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत के बाद सचिव ने समाधान के निर्देश दिए, मगर समस्या जस की तस है. प्रधानाचार्य ने बताया कि कुछ लोग आरओ की टंकियां भी चुरा लीं. बीएसए ओपी यादव का कहना है कि जल्द स्कूल का दौरा करेंगे. इस बार समस्या का स्थाई समाधान कराने का प्रयास रहेगा. जरूरत हुई तो दूसरे विभागों की भी मदद ली जाएगी.
जिले के 50 किसानों को प्रशिक्षण मिलेगा
जिले में मोटे अनाज के उत्पादन और प्रसंस्करण के प्रशिक्षण के लिए 50 किसानों को कृषि विश्वविद्यालय मेरठ में प्रशिक्षण दिया जाएगा. कृषि उपनिदेशक रामजतन मिश्रा ने बताया कि मोटे अनाज में फाइबर अधिक मात्रा में पाया जाता है. शहरी क्षेत्रों में मोटे अनाज की मांग बढ़ रही. इसको देखते हुए 50 किसानों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण के लिए भेज दिया गया है. प्रशिक्षण में मोटे अनाज से बने उत्पादों की जानकारी दी जाएगी.
जिलाधिकारी को समस्याएं बताएंगे
बार एसोसिएशन मोदीनगर की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलेगा और अपनी समस्याओं से अवगत कराया जाएगा. वकीलों का कहना है कि वह अब अपनी समस्या जिलाधिकारी गाजियाबाद को बताएंगे. वकीलों का आरोप है कि उपजिलाधिकारी से समस्याओं के समाधान की उम्मीद नहीं है. बैठक में बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे.
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क