Gaziabad ग्रुप हाउसिंग के आठ भूखंड खरीदने का अगले माह मौका
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कोयल एन्क्लेव योजना में ग्रुप हाउसिंग के भूखंड खरीदने का अच्छा मौका है. जीडीए इन सभी आठ भूखंडों को अगले महीने बेचने जा रहा है. यह भूखंड नीलामी प्रक्रिया के जरिए बेचे जाएंगे.
इसी महीने हुई बोर्ड बैठक में जीडीए ने दो हजार वर्ग मीटर या उससे बड़े भूखंडों को खरीदने के नियम और शर्तों में बदलाव का प्रस्ताव पास किया था. इस प्रस्ताव को पास करने के बाद अब पहली बार प्राधिकरण अपनी कोयल एन्क्लेव योजना में मौजूद ग्रुप हाउसिंग के आठ भूखंडों को अगले महीने बेचने जा रहा है. यह सभी भूखंड नीलामी के जरिये ही बेचे जाएंगे. जीडीए अधिकारी बताते हैं कि 20 सितंबर में होने वाली नीलामी में इन भूखंडों को शामिल किया जाएगा. ताकि इन्हें बेचकर प्राधिकरण की आय हो सके. अधिकारी बताते हैं कि ग्रुप हाउसिंग के भूखंड खरीदने के लिए पूर्व में जो नियम व शर्तें थी, उस कारण काफी कम लोग ही इन्हें खरीदने के लिए आगे आ पाते थे, लेकिन इस समस्या को देखते हुए अब जीडीए ने अपने नियम व शर्तों में बदलाव किया है. जिसके बाद उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग शामिल होकर इन्हें खरीदेंगे.
जीडीए को यह होगा लाभ जीडीए अधिकारी बताते हैं कि नियमों और शर्तों में बदलाव में बदलाव होने के बाद अब प्राधिकरण को लाभ मिलेगा.
इन्हें खरीदने के लिए अब कोई भी इच्छुक खरीदार आगे आ सकता है. ग्रुप हाउसिंग के भूखंड 2020 वर्ग मीटर क्षेत्रफल से लेकर 12867.54 वर्ग मीटर क्षेत्रफल के हैं. इनकी कीमत करीब 14.08 करोड़ से शुरू है.
यह था नियम
बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास होने से पूर्व तक नियम और शर्त काफी जटिल थी. अधिकारी बताते हैं कि जीडीए के दो हजार वर्ग मीटर या उससे बड़े भूखंडों को खरीदने के लिए टू बिड सिस्टम लागू था. इसके तहत भूखंड को खरीदने के लिए नीलामी में भाग लेने वाले व्यक्ति का हैसियत प्रमाण पत्र और पूर्व में किए गए उसी तरह के निर्माण कार्य की तकनीकी जानकारी मांगी जाती थी. फार्म के साथ इन प्रमाण पत्रों को देने वाला व्यक्ति ही इन भूखंडों को खरीदने के लिए आवेदन कर सकता था. इससे काफी कम संख्या में खरीदार इन्हें खरीदने के लिए आगे आ पाते थे. इसी कारण इस नियम में बदलाव किया गया है.
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क