×

Gaziabad धोखाधड़ी के आरोपी की जगुआर कार कुर्क

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   थाना टीला मोड़ पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी की जगुआर कार कुर्क की है. आरोपी की करीब तीन करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.

थाना साहिबाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में रामप्रस्थ निवासी धनपाल और उसके साथी गुलशन के खिलाफ दो साल पहले गैंगस्टर ऐक्ट में रिपोर्ट दर्ज की थी. धनपाल ने गिरोह बनाकर एक ही प्रॉपर्टी कई लोगों को बेचकर उनसे ठगी की थी. कई अन्य संपत्तियों का उसने फर्जी बैनामे कराकर लोगों से धोखाधड़ी की थी. बाद में पीड़ितों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जांच में धनपाल की करोड़ों रुपये की संपत्ति का पता चला था, जो उसने पीड़ितों से ली थी. डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटील ने बताया कि धनपाल की जगुवार कार को कुर्क किया गया है, जो करीब एक करोड़ रुपये की बताई जा रही है. पूर्व में उसकी एक दुकान भी कुर्क की गई थी, जिसकी कीमत लगभग 1.60 करोड़ रुपये है. बभी तक धनपाल की तीन करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. इसमें एक मर्सिडीज और क्रेटा कार भी शामिल है. धनपाल पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसके साथी गुलशन की भी ढाई लाख रुपये की संपत्ति कुर्क हो चुकी है.

नालों पर कब्जा होने से जल निकासी के इंतजाम नहीं

गोविन्दपुरम में नालों पर कब्जा होने से जल निकासी के इंतजाम नहीं है. यहां की सड़कों पर  शाम हुई बारिश का पानी रात दो बजे तक भरा रहा. इस कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.

शहर में  शाम चार से छह बजे तक तेज बारिश हुई. दो घंटे की बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया. गोविन्दपुरम के लोगों ने बारिश के बाद सबसे ज्यादा दिक्कत झेलनी पड़ी. यहां रात दो बजे तक सड़कों पर पानी भरा रहा. दरअसल, गोविन्दपुरम क्षेत्र में नालों पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है. नालों के ऊपर पक्का निर्माण है. इस वजह से इनकी सफाई और जल निकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं हो पा रहे हैं. लोगों का कहना है कि नालों पर कब्जा करने वालों पर कार्रवाई नहीं की जा रही. यही नहीं, नालों में रेहड़ी पटरी वाले पॉलीथिन और गंदगी भी डाल रहे हैं. इसके चलते नाले जाम रहते हैं. लोगों ने बताया नालों की सफाई नियमित रूप से नहीं की जा रही. इस कारण जलभराव होता है. इससे लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है.

 

 

गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क