Gaziabad दो महीने पहले बनी सड़क के फिर बदहाल होने से दिक्कत
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क जीटी रोड पर दो माह पहले बने सड़क के एक हिस्से पर फिर से गड्ढे होने लगे हैं. हिंडन पुल से मोहन नगर के बीच दोनों ओर सड़क उखड़ रही है. मानसून बीतने से पहले ही सड़क के क्षतिग्रस्त होने से निर्माण की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे हैं. एक या दो बारिश के बाद ही ये गड्ढे और बड़े हो जाएंगे, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी होगी.
जीटी रोड पर इसी साल पीडब्ल्यूडी ने अर्थला मेट्रो स्टेशन के नीचे सीसी रोड बनाया गया था. सीसी रोड कुछ ऊंचाई पर बनाया गया था. दोनों तरफ सीसी रोड को सड़क के बाकी हिस्से से जोड़ने के लिए 50-60 मीटर की बजरी की रोड बनाई गई थी. काम मई-जून में खत्म हुआ था और में 50-60 मीटर की रोड का हिस्सा फिर उखड़ने लगा. मोहन नगर से हिंडन पुल की ओर आते समय चार से पांच जगह सड़क उखड़ी है. इसी तरह हिंडन पुल से अर्थला की ओर जाने पर भी चार जगह नई बनी सड़क उखड़ गई. इस कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है और सड़क ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई तो समस्या भी बढ़ेगी.
बढ़ गया हादसे का खतरा : मोहन नगर मेट्रो स्टेशन से पहले भी सड़क क्षतिग्रस्त हो गई है. यहां पर काफी बड़ा गड्ढा हो गया, जो बढ़ता ही जा रही है. इन सभी गड्ढों पर बजरी डालकर खानापूर्ति कर दी गई है, जिस कारण वाहन चालकों के लिए हादसे का खतरा बढ़ गया है. दो पहिया वाहन चालकों के बजरी पर फिसलने की आशंका ज्यादा है.
टाइलें भी टूट रहीं : अर्थला निवासी विरेंद्र शर्मा और वीर पाल डबास ने बताया कि अर्थला से मोहन नगर मेट्रो स्टेशन के बीच लोनी रोड कट के सामने जलभराव की समस्या से बचने के लिए टाइल्स बिछाई गई थीं. बजरी की रोड के साथ ये टाइलें भी टूट रही हैं. इन्हें जल्दी ठीक न किया गया तो टाइलें भी उखड़ने लगेंगी. इस कारण यहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है और यहां पर वाहनों की गति धीमी हो जाती है. इसीलिए जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है.
जी का जंजाल बना हुआ है यह हिस्सा
हिंडन पुल से मोहननगर के बीच सड़क का जो हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है, उससे सबसे ज्यादा परेशानी अर्थला में रहने वाले लोगों को होगी. यहां के निवासियों का कहना है कि इस दायरे की सड़क जी का जंजाल बनी हुई है. मेट्रो स्टेशन बनने के बाद से आज तक आवाजाही सामान्य नहीं हो पाई. कभी पानी भरा रहता है, कभी सड़क उखड़ी रहती है. कभी टाइल बिछाने का काम चलता है तो कभी सीसी रोड या नाले का निर्माण चलता रहता है. लोगों का कहना है कि अब फिर सड़क उखड़ने लगी.
मरम्मत न हुई तो समस्या बढ़ेगी
दो माह पहले बनी सड़क मानसून पूरा होने से पहले ही उखड़ना शुरू हो गई. इसके बाद भी इसकी मरम्मत नहीं की जा रही है. लोगों का कहना है कि इसकी जल्द मरम्मत नहीं की गई तो पूरी सड़क ही उखड़ जाएगी. एक या दो बारिश होने पर ही यह समस्या पैदा हो जाएगी. ऐसे में वाहन चालकों को फिर परेशानी उठानी पड़ेगी. साथ ही जाम की समस्या भी बढ़ जाएगी.
सीसी रोड को बाकी हिस्से से जोड़ने के लिए दोनों ओर पैच बनाए गए थे. बारिश का पानी भरने से इस पैच पर कुछ गड्ढे होने की जानकारी मिली है. निरीक्षण कर इसे ठीक कराएंगे.
-राम राजा, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क