×

Gaziabad पानी भरी बाल्टी में डूबकर नौ माह के मासूम की मौत
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली सेक्टर पांच में  दोपहर पानी से भरी बाल्टी में डूबकर नौ माह के बच्चे की मौत हो गई. हादसे के समय मां को नींद आ गई थी. बच्चा खेलते- खेलते बाथरूम में चला गया, जहां डूबकर उसकी मौत हो गई. परिजनों ने कौशांबी थाने में लिखित में बच्चे के पोस्टमार्टम नहीं कराने की गुहार लगाई है.

वैशाली सेक्टर पांच में मनजीत पत्नी किरण और छह वर्षीय और नौ माह के बेटे के साथ कामना अपार्टमेंट में रहते हैं. मनजीत ने बताया कि वह प्राइवेट कंपनी में गाड़ी चलाते हैं.  दोपहर एक बजे अचानक उनकी पत्नी की आंख लग गई . इस दौरान नौ माह का छोटा बेटा मितान कमरे में खेल रहा था. कुछ देर बाद बिजली चली गई तो उनकी पत्नी की आंख खुली तो उनको कमरे में मितान नहीं दिखा.
इसके बाद पत्नी किरन ने बेटे को ढूंढा तो पता चला बाथरूम में पानी भरी बाल्टी में गिरा हुआ था. अचेत अवस्था में बेटे को वह पास के निजी अस्पताल में लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने जांच रिपोर्ट में बताया कि पेट में पानी भरने से बच्चे की मौत हुई है. इसके बाद दंपति ने थाना पहुंचकर चार बजे सूचना दी कि पानी में डूब कर उनके बच्चे की मौत हो गई है. परिजनों ने पुलिस से पोस्टमार्टम नहीं कराने के लिए लिखित में गुहार लगाई है.
बाल्टी कोने की जगह खुले में होती तो बच सकती थी जान
जिस बल्टी में डूबकर बच्चे की मौत हुई वह बाथरूम के कोने में रखी थी. दोनों ओर दीवार थी. बाल्टी के दोनों साइड दीवार होने की वजह बाल्टी गिरी नहीं. अगर बाल्टी गिरी होती तो बच्चे की जान बच सकती थी. पड़ोसियों का कहना है बिजली जाने के बाद मां की आंखें खुली थीं. बच्चे के मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, बच्चे की मां अपने आप को बच्चे की मौत का दोषी मानकर रो रही थी.
बच्चे के माता पिता ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया था. नजी अस्पताल की रिपोर्ट में बताया गया है कि बच्चे की मौत पेट में पानी भरनेे हुई है.
-स्वतंत्र कुमार सिंह, एसीपी इंदिरापुरम


गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क