×

Gaziabad वन विभाग को रेस्क्यू वैन मिलेगी

 
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनी सीआरएस फंड से वन विभाग को अगले महीने तक रेस्क्यू वैन देगी. करीब 20 लाख रुपये की कीमत की वैन को मोडिफिकेट कराया जा रहा है. इसके मिलने से वन्य जीवों को रेस्क्यू करने के लिए पिंजरा इधर से उधर ले जाने में आसानी होगी.
तीन वर्षों में जिले में तेंदुए की हरकतें बढ़ी है. तेंदुए की सबसे बड़ी घटना आठ फरवरी को गाजियाबाद कचहरी में हुई थी. इसमें तेंदुए के हमले में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. तेंदुए को पकड़ने के लिए मेरठ से रेस्क्यू टीम को बुलाना पड़ा.
संसाधनों के अभाव में गाजियाबाद के वन अधिकारियों को मेरठ की रेस्क्यू टीम का दो घंटे इंतजार करना पड़ा. इसको देखते हुए वन अधिकारी मनीष सिंह ने को सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी इंडियन ऑयल को विभागीय संसाधन की खरीद का 32.50 लाख का प्रस्ताव दिया था. पहले चरण में इंडियन ऑयल द्वारा विभाग को देने के लिए रेस्क्यू वैन खरीद ली गई है. लेकिन अभी इसको वन विभाग की जरूरत के हिसाब से तैयार किया जा रहा है. इस कार्य में 15 दिसंबर तक का समय लग सकता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दिसंबर तक रेस्क्यू वैन विभाग को मिल जाएगी.


इन संसाधनों का प्रस्ताव दिया था
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी मनीष सिंह ने बताया कि रेस्क्यू वैन, कैप्चरिंग ट्रैप केज, स्क्वैज केज, ट्रांसपोर्टेशन केज, रेफ्रिजरेटर, ट्रैकुलाइज गन, इंजेक्शन केटामाइन और जाईलाजीन, नेट, टॉर्च पर्सनल सेफ्टी गेयर्स, लाठी, मशाल, फर्स्ट एड बॉक्स, रेस्क्यू स्ट्रेचर, ड्रोन, कैमरा ट्रैप आदि का प्रस्ताव दिया था. फिलहाल कंपनी के सीआरएस फंड से वैन खरीदी गई है. इसको तैयार किया जा रहा है. दिसंबर तक विभाग को वैन मिल सकती है. बाकी उपकरणों खी खरीद पर कंपनी विचार कर रही हैं.


गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क