Gaziabad एसटीपी से बंधा क्रासिंग का कार्य शुरू
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क करीब एक साल की कवायद के बाद सिंचाई विभाग से अनापत्ति प्रमाणपत्र मिलने के बाद बंधा क्रासिंग का कार्य शुरू हो गया है. माझा जमथरा में नवर्निति सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट को चालू करने के पहले बंधा क्रासिंग का कार्य होना था. इसके लिए कार्यदायी संस्था जल निगम ग्रामीण एनओसी प्राप्त करने में जुटी हुई थी. अब एनओसी मिलने के बाद बंधा को क्रास करने का कार्य शुरू कर दिया गया है. माना जा रहा है कि 20 तक एसटीपी को चालू कर उसमें सीवेज का पानी शोधित करते हुए सरयू में प्रवाहित किए जाने का ट्रायल किया जाएगा. प्रथम चरण में 10-15 एमएलडी पानी शोधित कर सरयू में डाला जाएगा.
अयोध्या में 33 एमएलडी क्षमता की सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू होने के लिए तैयार है. नमामि गंगे योजना के तहत करीब 221 करोड़ के इस प्रोजेक्ट पर लगभग दो साल से कार्य चल रहा है. बीते कई माह पूर्व से तैयार एसटीपी में सीवेज के जल को शोधित करने का कार्य इसलिए नहीं शुरू हो पा रहा था कि क्योंकि शोधित पानी को सरयू में प्रवाहित करने के लिए माझा जमथरा में बंधे को क्रास कर पाइप लाइन डालने के लिए सिंचाई विभाग एनओसी नहीं दे रहा था. करीब एक साल की कवायद के बाद सिंचाई विभाग ने एसटीपी की कार्यदायी संस्था जल निगम ग्रामीण को एनओसी प्रदान कर दी. जल निगम ग्रामीण के अधिशासी अभियंता अरविंद यादव ने बताया कि एनओसी मिलने के बाद बंधा क्रासिंग का कार्य शुरू करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि एसटीपी को चालू करने का लक्ष्य मार्च 2025 है. लेकिन बंधा क्रासिंग का कार्य 20 तक पूरा होने की उम्मीद है. आगामी 20 तक शहर के सभी 15 नालों को सीवेज से कनेक्ट करते हुए सीवेज जल को शोधित कर सरयू में प्रवाहित करने का ट्रायल शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि वर्तमान में एसटीपी में प्रतिदिन 33 एमएलडी पानी को शोधित करने की क्षमता है. फिलहाल पिछले साल जो अनुमान लगाया गया था उसके मुताबिक 25 एमएलडी सीवेज जल प्रतिदिन इन 15 नालों से एसटीपी तक आएगा.
हालांकि इधर अयोध्या में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने से पानी का उपयोग भी बढ़ा है, इसलिए यह मात्रा अधिक हो सकती है.
घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया
टांडा रोड पर एक नीलगाय सड़क पार करते समय ई रिक्शा से टकरा गया. हादसे में ई रिक्शा पर सवार एक अधेड़ उम्र की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके से गुजर रहे पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने तत्काल घायल महिला को स्कोर्ट की गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचवाया.
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क