Gaziabad बिजली चोरी के मामले में एसडीओ-जेई निलंबित
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क बिजली चोरी कराने के आरोप में लोनी के उपखंड अधिकारी(एसडीओ) और अवर अभियंता (जेई) को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी इशा दुहन ने निलंबित कर दिया. वहीं, तीन संविदा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है.
आरोप है कि जमीन के अंदर विद्युत केबल डालकर घरों में विद्युत चोरी कराई जा रही थी. बिजली चोरी में शामिल उपभोक्ताओं पर भी केस दर्ज कराया गया है. विद्युत निगम जोन 2 के मुख्य अभियंता नरेश भारती ने बताया कि सोशल मीडिया पर रिश्वत लेकर लंबी दूरी के कनेक्शन देने और बिजली चोरी कराने की शिकायत मिली थी. इसके लिए दो सदस्य कमेटी का गठन किया गया. जांच में पाया गया कि लोनी अली गार्डन कॉलोनी में लगभग 30 घर, हाजी खलील कॉलोनी में 18 घर और मुस्कान गार्डन कॉलोनी में आठ घरों के अंदर जमीन में केबल डालकर बिजली चोरी कराई जा रही थी. इन कॉलोनी में विद्युत आपूर्ति के लिए कोई ट्रांसफार्मर भी नहीं था. बिजली चोरी से सबमर्सिबल समेत अन्य उपकरण चल रहे थे. जांच में अशोक विहार उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी हैदर रजी उल्लाह और उपकेंद्र बलरामनगर-द्वितीय, लोनी पर तैनात खालिद आदि की संलिप्तता पाई गई है. तीनों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है. 33 केवी उपकेंद्र-अशोक विहार के अवर अभियंता रघुवीर शरन और उपखंड अधिकारी विद्युत वितरण उपखंड-द्वितीय (बलराम नगर) सन्नी देवल को निलंबित किया गया है. बिजली चोरी का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. बिजली चोरी करके सिलाई मशीन का भी कारखाना चलाया जा रहा था. बिजली चोरी के मामले में लोनी क्षेत्र की लगातार शिकायत आ रही हैं.
महिला के पर्स से नकदी, मोबाइल चोरी
कस्बे के साप्ताहिक बाजार में को खरीदारी करने आई विकासकुंज कॉलोनी की पुष्पा पाठक का पर्स काटकर बदमाश ने 4500 रूपयेऔर मोबाइल चोरी कर लिया. पीडिता को कुछ देर बाद घटना की जानकारी ह़ुई. पीडिता ने लोनी थाने में घटना की रिपोर्ट दर्जं करा दी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगामी कार्रवाई की जाएगी.
नाले में पड़ा मिला बुजुर्ग का शव
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र स्थित डीएलएफ क्षेत्र में ताहिरपुर कट के पास नाले में शाम लगभग 6ऍ5 वर्षीय एक बुजुग का शव पड़ा मिला. मृतक व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. शालीमार गार्डन पुलिस का कहना है कि पहचान के प्रयास कराए जा रहे हैं. मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क