×

Gaziabad निगम की जमीन कब्जाने वाले आठ लोगों पर केस

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   मरियम नगर स्थित नगर निगम की सरकारी जमीन कब्जाने के मामले में नंदग्राम पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. इस संबंध में नगर निगम के संपत्ति अधीक्षक ने शिकायत दी थी.

जमीन कब्जाने वालों में गाजियाबाद के अलावा मेरठ के लोग भी शामिल हैं. नगर निगम के संपत्ति अधीक्षक रामशंकर ने नंदग्राम थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि मरियम नगर के खसरा संख्या-133 में नगर निगम प्रबंधन की जमीन है. इस जमीन की 700 वर्गमीटर खाली जमीन पर लक्सा रोड वाराणसी निवासी उमेश तिवारी तथा अन्य लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है. संपत्ति अधीक्षक के मुताबिक नगर निगम की जमीन पर कब्जा करने वालों में उमेश तिवारी के अलावा उनके भाई पंकज त्रिपाठी, सुनील त्रिपाठी तथा मां इंद्रावती के अलावा समर कॉलोनी लिसाड़ी गेट मेरठ निवासी अयाज मलिक, मरियम नगर निवासी आनंद मोहन, सद्दीकनगर मेरठ निवासी इकबाल अहमद और श्रद्धापुरी सेक्टर-चार कंकरखेड़ा मेरठ निवासी कुंवर पाल सिंह शामिल हैं. एसीपी नंदग्राम रवि कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

 

दस कॉलोनियों में दो घंटे गुल रही बिजली

सिद्धार्थ विहार समेत दस कॉलोनियों में  को दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. विद्युत उपकेंद्र की जांच के लिए शाम चार से छह बजे तक शटडाउन रहेगा. उपकेंद्र की जांच पूरी होने में समय लगा तो ज्यादा समय के लिए भी विद्युत आपूर्ति बाधित रह सकती है.

इस समय शहर के सभी विद्युत उपकेंद्र की जांच चल रही है. विद्युत आपूर्ति में होने वाली दिक्कतों का जांच में पता लगाया जा रहा है, ताकि उसे दुरुस्त कराया जा सके. उपखंड अधिकारी रमेश चंद्र ने बताया  को सिद्धार्थ विहार, कैलाशनगर ओर गौपुरी आदि जगह दो घंटे की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

 

गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क