×

Gaziabad रकम दोगुनी करने का झांसा दे करोड़ों की ठगी, तीन गिरफ्तार
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  एप के जरिए ऑनलाइन सोने के कारोबार में भारी मुनाफा कमाने और दोगुनी रकम का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए साइबर सेल ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दस एटीएम और क्रेडिट कार्ड, दो पैन कार्ड, तीन आधार कार्ड, तीन मोबाइल, एक वोटर आईडी कार्ड, एक आरसी, एक डीएल, पांच हजार रुपये और एक कार बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक, 2015 से यह गैंग देशभर में हजारों लोगों से 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी कर चुका है। मध्य प्रदेश निवासी गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

साइबर सेल के नोडल अधिकारी व सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के एएलटी सेंटर निवासी दीपेंद्र कुमार सिंघल ने मामला दर्ज किया था. उनका कहना है कि उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। फोन करने वाले ने खुद को अन्ना ली बताते हुए खुद को डॉट गोल्ड कंपनी का गोल्ड एनालिस्ट बताया। उन्होंने कहा कि डॉट गोल्ड एप के जरिए सोने के कारोबार में निवेश करने से भारी रिटर्न मिलेगा। उनकी राशि बहुत ही कम समय में दोगुनी हो जाएगी। दीपेंद्र कुमार सिंघल के मुताबिक ठगों ने उनसे 21 लाख 81 हजार रुपये ठगे. सीओ का कहना है कि मधुबन बापूधाम थाने में मामला दर्ज होने के बाद साइबर सेल मामले की जांच कर रही थी. इसी कड़ी में थाना गंगाघाट उन्नाव के कंचननगर शुक्लागंज निवासी अभिषेक अग्निहोत्री, सीतापुर में मुख्य डाकघर के पास स्थित विजय लक्ष्मीनगर निवासी विवेक टंडन और उनके भाई विपल टंडन को गिरफ्तार किया गया है. अभिषेक अग्निहोत्री और विवेक टंडन पालघर मुंबई और विपल टंडन डोंबिवली पूर्वी ठाणे मुंबई में रहकर लोगों को ठग रहे थे। विवेक और विपल को पहले भी मुंबई और छत्तीसगढ़ पुलिस धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेज चुकी है।

गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क