×

Gaziabad लोनी नगर पालिका में अब 60 वार्ड होंगे
 

 


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  लोनी नगर पालिका में अब 60 वार्ड होंगे. शासन ने वार्डों के परिसीमन की अधिसूचना जारी कर क्षेत्रवासियों से आपत्तियां मांगी हैं. आपत्तियों के निस्तारण के बाद पालिका में शामिल किए गए 11 गांवों के बाद लोनी पालिका 60 वार्डों की होगी.
गौरतलब है कि गत दिनों लोनी नगर पालिका क्षेत्र में हकीकतपुर खुदाबांस, ईलायचीपुर, खानपुर जप्ती, दुगरावली, अगरौला, बंथला, सिकरानी, टीलाशहबाजपुर, जावली, निस्तोली तथा पाबी गांव के एक भाग को शामिल कर विस्तृत नगर पालिका बनाई थी. शासन ने नए नगर पालिका क्षेत्र को 60 वार्डों में विभाजित किया है.  शासन ने वार्डों की अधिसूचना जारी कर क्षेत्रवासियों से आपत्तियां मांगी है. आपित्तयों का निस्तारण होने के बाद लोनी पालिका 60 वार्डों की नगर पालिका बन जाएगी.


निगम की मांग कर रहे विधायक विधायक नंदकिशोर गुर्जर शासन से लोनी को नगर निगम बनाने की मांग कर रहे थे. विधायक का कहना था कि किसी भी नगर पालिका में अधिकतम 55 वार्ड हो सकते हैं. अगर वार्डों की संख्या 55 से अधिक होती है तो उसे नियमानुसार नगर निगम घोषित किया जाना चाहिए.


गाजियाबाद न्यूज़ डेस्क