×

Gaya  सतीघाट चौक से चोर उड़ा ले गए बोलेरो

 

बिहार न्यूज़ डेस्क परिवार के साथ बाबा कुशेश्वरनाथ की पुजा अर्चना करने आए श्रद्धालु की बोलेरो गाड़ी को चोर उड़ा ले गए. भीड़ भाड़ बाले चौक से अज्ञात चोर इस कदर दिन दहाड़े गाड़ी को ले कर चले गए कोई जान भी नहीं पाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला के कल्याण पुर थाना के खड़संड गांव निवासी राम ललित मंडल परिवार के साथ बाबा कुशेश्वरनाथ की पुजा अर्चना करने के लिए कुशेश्वरस्थान आए थे.

सोमवारी की भीड़ को लेकर प्रशासन की ओर से वाहनों को सतिघाट पर रोकने के मुतल्लिक मंडल जी ने बोलेरो गाड़ी नंबर बीआर 06 पीए 8272 को सतिघाट में ही उच्च विद्यालय के सामने सड़क के किनारे लगा दिया और वहां से बाबा कुशेश्वरनाथ की नगरी के चल दिए. बाबा की पुजा अर्चना करने के बाद जब वे सतिघाट पहुंचे तो उनकी बोलेरो वहां नहीं थी. गाड़ी को नहीं देख भौचक हो गये. थक हार कर उन्होंने कुशेश्वरस्थान थाना में आवेदन दे कर गाड़ी चोरी हो जाने की शिकायत की है. बताया जा रहा है कि इससे पहले भी दूसरी सोमवारी को भी एक बोलेरो की चोरी इसी चौक से हुई थी.

कैंडल मार्च निकाल किया विरोध प्रदर्शन

कोलकाता के आरजी कर बाद हत्या की घटना को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.  जाले में भी जाले युवा संगठन के द्वारा कैंडल मार्च निकाला गया. जो जाले खड़का मोड़ से गांधी चौक, गणपति बाजार से शंकर चौक होते हुए मां जलेश्वरी स्थान पर जाकर समाप्त हो गया. इस मौके पर युवाओं ने कहा कि लोगों में संवेदना जगनी चाहिए. इस तरह की घृणित घटना से हम लोग काफी दुखी हैं. पीड़ित परिवार को न्याय मिले, न्याय में किसी भी तरह का कोई कोताही नहीं हो, यही हम लोगों की मांग है.

 

 

गया न्यूज़ डेस्क