×

Gaya  विष्णुपद कॉरिडोर के लिए निकलेगा टेंडर: सम्राट

 

बिहार न्यूज़ डेस्क  बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने  गया आगमन पर कहा है कि श्री विष्णु पद मंदिर कॉरिडोर के लिए जल्द ही टेंडर निकलेगा. उन्होंने कहा कि काशी के तर्ज पर गया में भी भगवान विष्णु के मंदिर को पर्यटन के दृष्टिकोण से बेहतर बनाने की कोशिश हो रही है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी विष्णुपद कॉरिडोर के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विष्णुपद मंदिर को कॉरिडोर बनाने के लिए पूरी तरह से प्लान करने का निर्देश दिया है. राज्य सरकार ने इसके लिए टेंडर भी शुरू कर दिया है. पूरा सर्वे करके इसका डीपीआर बनाकर सरकार को भेजा गया है. जल्द निर्माण कार्य भी शुरू होगा. इससे मंदिर का भी विकास होगा.

उन्होंने शिक्षकों की बहाली के सवाल पर कहा कि बिहार अब सिर्फ क्वालिटी एजुकेशन के लिए नहीं बल्कि क्वांटिटी एजुकेशन के लिए भी जाना जाता है. राज्य में एक लाख से अधिक शिक्षकों को सरकार ने नियुक्ति पत्र दिया है. गया और कुछ जगहों पर अचार संहिता के कारण नियुक्ति पत्र बाद में मिलेगा. महाराष्ट्र में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े द्वारा रुपये बांटने के सवाल पर कहा कि यह सब फालतू बात है. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, पूर्व सांसद हरि मांझी, भाजपा के वरीय युवा नेता संजू साव,अमित दांगी मौजूद थे.

विष्णुपद की देखभाल गयापाल ही करें

श्री विष्णुपदीय धर्म व्यवस्था अन्य मंदिरों से अलग है. माध्व संप्रदाय के अनुयायी वैष्णव गयापाल तीर्थ पुरोहित ब्रह्माजी के काल से विष्णुपद में पूजा-पाठ और यहां आने वाले तीर्थ यात्रियों की सेवा करते आ रहे हैं. इसलिए श्री विष्णुपद के संरक्षण, संवर्द्धन व परम्परानुकुल निर्वहण की जिम्मेवारी जो गयापाल तीर्थ पुरोहित की है उसे बहाल रखा जाए. यह मांग श्री विष्णुपद प्रबंधकारिणी समिति ने केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से की है. यह मांग बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा विष्णुपद मंदिर के अधिग्रहण को लेकर की गई है. समिति के अध्यक्ष शंभूलाल विट्ठल ने बताया कि मांग पत्र के जरिए कहा गया है कि श्री विष्णुपद में सनातनी दायित्व का निर्वाह माध्व वैष्णव पद्धति से होती आ रही है. उसके अनुकूल व्यवस्था हम तीर्थ पुरोहित की धर्मरक्षित याचना व यजमान की दक्षिणा पर आश्रित है. प्रतिदिन विष्णु-चरण की मंगल आरती, विष्णुपाद पूजन, राग भोग, विष्णुपाद श्रृंगार आदि काल से गयापाल तीर्थ पुरोहित के द्वारा होते आ रहा है.

 

 

गया न्यूज़ डेस्क