Gaya बिजली की चपेट में आने से युवक हुआ जख्मी
बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बरना पंचायत के मैंठा गांव में 100 केवी के बिजली ट्रांसफार्मर की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय स्तर पर एक निजी क्लीनिक में इलाज चल रहा है.
घायल युवक उक्त गांव के हकीम शाह के पुत्र निसराल शाह है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के बाहर जमीन से मात्र चार साढ़े चार फीट की ऊंचाई पर बिजली के 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगा कर गांव में बिजली की आपूति की जा रही है. ट्रांसफार्मर के जमीन से काफी कम ऊंचाई पर रहने से कई बार लोग इसके चपेट में आकर घायल हो गए हैं. पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो. मुजीब ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारी को आवेदन पत्र देकर तथा मोबाइल फोन पर संपर्क कर उक्त गांव 100 केवी ट्रांसफार्मर को 6-7 फीट ऊपर उठाने के लिए कहा गया. लेकिन विभागीय अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक आधा दर्जन लोग ट्रांसफार्मर के चपेट में आकर घायल हो चुके हैं. उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि इस बार फिर ट्रांसफार्मर को उपर उठाने के लिए कहा जाएगा. अगर अबकी बार ट्रांसफार्मर ऊंचा नहीं किया गया तो बिजली विभाग के सतीघाट स्थित कार्यालय का घेराव किया जाएगा. इस संबंध में पूछे जाने पर बिजली विभाग के जेई सर्वजीत चौधरी ने बताया ट्रांसफार्मर को तो सुरक्षित स्थान पर लगाया जाता है. संभवत वहां मिट्टी भराई होने से ऐसी नौबत आई है. लाइन मैन को भेजकर जांचोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
वर्षों के प्रयास का परिणाम है दोनार आरओबी की स्वीकृति
राज्य सरकार के कैबिनेट से शहर की व्यस्ततम गुमती दोनार में आरओबी निर्माण को लेकर राशि की प्रशासनिक स्वीकृति पर हर्ष व्यक्त करते हुए विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि यह सफलता लगातार 15 वर्षों के प्रयास का परिणाम है.
श्री सरावगी ने कहा कि 28 फरवरी 10 को तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री को रेलवे फाटक 21 एवं 25 पर आरओबी निर्माण को लेकर पत्र सौंपा. 30 मार्च 11 को विस में गैर सरकारी संकल्प लाकर शहर के सभी व्यस्त फाटकों पर आरओबी निर्माण की बात रखी. 11 जुलाई 12 को पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव से मिलकर उन्हें दोनार रेलवे गुमती पर आरओबी निर्माण को लेकर ज्ञापन दिया. 18 मई 16 को उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री को दोनार आरओबी निर्माण को लेकर पत्र ेस स्मारित किया. छह अप्रैल 16 को विस में तारांकित प्रश्न से दोनार तथा चट्टी चौक गुमती पर आरओबी निर्माण की बात रखी. सितंबर 17 को तत्कालीन केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर उन्हें शहर के सभी रेल फाटकों पर आरओबी निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा.
गया न्यूज़ डेस्क