Gaya रेल फ्लाई ओवर ब्रिज व बाइपास का टीम ने किया निरीक्षण
बिहार न्यूज़ डेस्क गया-कोडरमा रेल सेक्शन के मानपुर-बंधुआ स्टेशन के बीच बनाये जा रहे रेल फ्लाई ओवर ब्रिज व बाईपास रेल लाइन का आधिकारिक टीम ने निरीक्षण किया. जोनल अधिकारियों की टीम ने रसलपुर गांव के पास बन रहे रेल लाइन व फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया.करीब आठ किलो मीटर लम्बी कट बाईपास लाइन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. साथ ही रेल फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य भी तेजी से की जा रही है.
सम्भवत 15 अगस्त से इसे शुरू करने की उम्मीद बढ़ गई है. गया-कोडरमा रेल सेक्शन के बाईपास रेल लाइन चालू हो जाने के बाद बाढ़ स्पेशल कोयला लोडेड ट्रेनों के परिचालन की क्षमता में बढ़ोतरी आएगी. साथ ही बंधुआ स्टेशन से बाढ़ स्पेशल कोयला लोडेड मालगाड़ियों के परिचालन में सिंगल वर्किंग लाइन करने में हो रही परेशानियों के अलावे लग रहे ज्यादा समय से भी निजात मिलेगी. सिंगल वर्किंग लाइन किए जाने से गया कोडरमा सेक्शन के अवार्ड ऑनलाइन पर रेणुका उस समय अकेली परिचालन प्रभावित हो जाता है.
गया न्यूज़ डेस्क