Gaya बिजली कटौती से नहीं मिल पा रही निजात
बिहार न्यूज़ डेस्क लाख प्रयासों के बावजूद भी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हो रहा. अहिल्यास्थान पावर सब स्टेशन से दिन में दर्जनों बार बिजली का कटना आम बात हो गई है. शाम के वक्त कटौती की वजह से चोर-उचक्कों की सक्रियता बढ़ जाती है. इससे इलाकाई लोग भयभीत हैं. सुबह बिजली आपूर्ति न होने से पेयजल की समस्या से दो-चार होना पड़ता है.
ट्रिपिंग व लोकल फाल्ट से मुश्किलें और बढ़ जाती है. शिकायत के बाद भी कोई समाधान नहीं होता. इस उमस भरी गर्मी में लोग इस तरह बिजली की कटौती से परेशान हो चुके हैं. भी जरा सी बारिश होने के बाद शाम के करीब छह बजे बिजली गुल हो गई. जो नौ बजे रात तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी. अहियारी के सुशील ठाकुर, बृजनंदन ठाकुर, उमेश ठाकुर, अमित कुमार, संतोष कुमार, चंदन कुमार, मदन मुरारी ठाकुर, मनोरंजन ठाकुर आदि ने बताया कि यहां चिराग तले अंधेरा वाली कहावत शत प्रतिशत चरितार्थ हो रही है. गांव स्थित अहिल्यास्थान में सब स्टेशन होने के बावजूद गांव वाले बिजली कटौती से परेशान रहते हैं. लोगों ने बताया कि हाल ही में नगर पंचायत कमतौल अहियारी बना है. पहले कमतौल को भी अहिल्यास्थान से ही बिजली मिल रही थी. इधर बिजली विभाग ने नगर पंचायत कमतौल अहियारी में से कमतौल को काटकर बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए मुरैठा पावर सब स्टेशन से जोड़ दिया है. वहां अहियारी से बेहतर बिजली रहती है. लोगों के अनुसार करीब दो वर्ष पूर्व स्थानीय उपभोक्ताओं की शिकायत पर यहां बेहतर बिजली आपूर्ति के लिए कृषि फीडर से इसे जोड़ा गया था. कुछ दिनों तक ठीक-ठाक रहा. लेकिन एक बार फिर से यह सिर दर्द बन गया है. लोगों ने बताया कि यदि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया, तो जल्द ही वरीय अधिकारियों को ज्ञापन देकर जन आंदोलन किया जाएगा.
तीन घंटे से अधिक बिजली कटे होने के बारे में पूछे जाने पर कमतौल के जेई वकील अंसारी ने बताया कि बेनीपट्टी बनकट्टा में 33 केवीए का पोल गिर जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हुई है.
गया न्यूज़ डेस्क