×

Gaya  भूमि के कार्यों के निपटारा को हल्का में लगेगा शिविर

 

बिहार न्यूज़ डेस्क  प्रखंड के भूस्वामियों को भूमि संबंधित कार्यो के लिए अंचल कार्यालय में चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा . भूमि संबंधित कार्यों का निपटारा हल्का में ही शिविर लगाकर किया जाएगा .

सीओ अभिषेक शंकर ने बताया कि जिला समाहर्त्ता के आदेश से सभी राजस्व कर्मचारी को हल्का का आवंटन कर सप्ताह में तीन दिन अपने-अपने हल्का में शिविर का आयोजन का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि राजस्व कर्मचारी अपने हल्का में पहुंचकर शिविर के माध्यम से पूर्व से सृजित जमाबंदी में छुटे हुए खाता-खेसरा एवं लगान को अद्यतन करेंगे. इसके अलावा परिवारिक बंटवारा के लिए वंशावली तैयार किया जाएगा. सीओ ने बताया कि रोस्टर तैयार कर राजस्व कर्मचारी को हल्का का आवंटन किया गया है. आशुतोष कुमार को बिरौल एवं सुपौल, नंद किशोर राय को पोखराम उतरी एवं पुखराम दक्षिणी, निर्मल चौधरी को लदहो, नवनीत कुमार को आएगा-उसरी एवं मनोरभौराम, अमित कुमार को कहुआ, नेवरी, लोहार-महमूदा एवं भवानीपुर पंचायत में शिविर लगाएंगे इसी प्रकार बंटी कुमार को अफजल एवं डुमरी, श्रवण कुमार को पटनिया सहसराम एवं रामनगर, परवेज आलम को देकुली- जगन्नाथपुर कमरकला एवं बैरमपुर, राजन कुमार को साहो, पडरी, इटवा-शिवनगर एवं गंनौरा-तरवारा एवं हिमांशु कुमार को उछटी एवं सोनपुर पघारी पंचायत का जिम्मेवारी दी गई है. राजस्व कर्मचारी अपने-अपने हल्का में ,  एवं  शिविर लगाकर भूमि संबंधित कार्यों का निष्पादन करेंगे.

 

 

गया न्यूज़ डेस्क