×

Gaya  अधजले शव की पहचान औरंगाबाद की थी महिला
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क कोंच थाना क्षेत्र के सिंदुआरी बड़की नहर के पास से महिला का बरामद अधजला शव की पुलिस ने पहचान कर ली है. यह जानकारी कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने दी है.उन्होंने बताया कि शव की शिनाख्त औरंगाबाद जिले के उपहरा थाना के बेला गांव की भोला पासवान की पत्नी किरण देवी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. उसका मायका गोह थाना के गम्हरिया गांव में है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में तीन संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है.

लेकिन हिरासत में लिए गए व्यक्ति पूछताछ में अपनी संलिप्तता से इंकार कर रहा है. इसलिए इन लोगों का मोबाईल कॉल डिटेल्स, टावर लोकेशन व सीडीआर सहित अन्य तकनीकी साक्ष्य के तहत जांच की जा रही है. तकनीकी साक्ष्य उपलब्ध होते ही इस हत्या कांड में संलिप्त की खुलासा हो जाएगा. शव की पहचान होने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. बता दें कि मंगलवार को सिंदुआरी बड़की नहर के समीप सड़क किनारे से पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया था. ग्रामीणों की सूचना पर कोंच पुलिस ने महिला का अधजला शव बरामद कर पोस्टमार्टम के बाद शिनाख्त के लिए मेडिकल अस्पताल के शीत गृह में रखा है.


गया न्यूज़ डेस्क