Gaya पुलिस ने 24 घंटे में व्यवसायी लूट कांड के आरोपी पकड़े
बिहार न्यूज़ डेस्क गया-डोभी मार्ग पर झारखंड के व्यवसायी से नौ लाख 40 हजार लूट कांड मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर ही लूट के सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है. मुख्य सरगना पिंटू कुमार सहित 5 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने दी.
उन्होंने बताया कि इन सभी के पास से लूटी गई 6 लाख 30 हजार नकद बरामद किया गया है. साथ ही घटना में प्रयुक्त कार, मोटरसाइकिल एवं चार मोबाइल भी बरामद किए गए हैं. एसएसपी ने बताया कि कार से जा रहे व्यवसायी अनूप रंजन को दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात चार अपराधियों ने मारपीट कर बैग में रखे 9 लाख 40 हजार लूट लिया. इस संदर्भ में पीड़ित व्यवसायी अनूप रंजन के लिखित प्राथमिकी 28 अक्टूबर को दर्ज कराई गई थी.
पिंटू की निशानदेही पर अपराधी हुए गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि सबसे पहले घटना में शामिल हिमेश कुमार उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी के बाद उसकी निशानदेही पर कांड में प्रयुक्त दोनों अपाचे मोटरसाइकिल बरामद किया गया. विशेष पूछताछ करने पर इसके द्वारा बताया गया कि इस घटना में इसके अलावा छोटू पासवान, जितेंद्र कुमार एवं विकास यादव शामिल थे. पिंटू पुलिस को बताया कि घटना के बाद तुरंत पैसे का बंटवारा डोभी में ही सुनसान जगह पर एक अर्ध निर्मित मकान में कर लिया गया. यह भी बताया गया कि एक अन्य छोटू यादव जो जोहरी जिला चतरा झारखंड का लाइनर का काम कर रहा था, जिसे पैसे की सूचना एवं लोकेशन ब्रेजा कार का चालक निखिल चौबे की ओर से दी जा रही थी.
छह लाख बरामद, बाकी की रकम के लिए प्रयास जारी
पिंटू की निशानदेही पर लूटी गई रकम में से 1 लाख 20000 पिंटू कुमार, विकास की मां काली देवी के पास से 4 लाख एवं मदनपुर थाना अंतर्गत पर औरैया निवासी राहुल कुमार के मौसेरा भाई के पास से 1 लाख 10 हजार कुल 6 लाख 30 हजार बरामद किया गया. वहीं पुलिस इस कांड में लिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी एवं शेष रकम की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही है.
गया न्यूज़ डेस्क