Faizabad सड़क दुर्घटनाओं में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में सात गंभीर रूप से घायल हो गए. जबकि तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल अयोध्या रेफर किया गया. कोतवाली रुदौली क्षेत्र के बैनामा का पुरवा लखनऊ अयोध्या राजमार्ग पर की दोपहर समय लगभग साढ़े बारह बजे कार व बाइक की भिड़ंत में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
बताते हैं कि बाइक सवार मवई थाना क्षेत्र के नरौली गांव निवासी मोहम्मद शरीफ पुत्र मोहम्मद आरिफ उम्र 24 वर्ष, शबनम बानो पत्नी मोहम्मद आरिफ व एक 14 वर्षीय मोहम्मद कामिल पुत्र मोहम्मद आरिफ जो अपने गांव नरौली से बाइक पर सवार होकर थाना रौनाही क्षेत्र के एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने घर से निकले थे. रौजागांव ओवरब्रिज के निकट ग्राम टांडा खुलासा हाइवे कट के पास पहुचे ही थे कि लखनऊ की ओर आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही तीनों बाइक सवार राजमार्ग पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना को देख आसपास मौजूद ग्रामीण तुरन्त दौड़ पड़े और आनन फानन में तीनों को इलाज के रुदौली सीएचसी में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने बताया कि शरीफ के हाथ पैर में व शबनम के सिर में गंभीर चोटें आई है. जिन्हें जिला अस्पताल भेज दिया.
मारपीट में प्रबन्धक सहित छह पर केस
बीते दिनों कशेरुवा बुजुर्ग चौराहे पर एक युवक की मारने पीटने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर प्रबन्धक समेत पांच नामजद औऱ एक दर्जन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पीड़ित ग्राम सभा गोपाला पुर बरांव निवासी अवधेश प्रताप वर्मा ने बताया कि वह कशेरुवा बुजुर्ग चौराहे पर एक मिष्ठान की दुकान पर बैठे हुये थे. इसी दौरान कॉलेज के प्रबन्धक प्रेम कुमार वर्मा ने अपने साले संग मारपीट की.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क