Faizabad सुगम पास के लिए फिर पकड़ में आया अवैध वसूली का मामला
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क राम मंदिर में दर्शनार्थियों के लिए सुगम पास, विशिष्ट दर्शन पास व आरती पास के लिए अवैध वसूली का गोरखधंधा बंद नहीं हुआ है बल्कि दर्शनार्थियों से ठगी की कोशिशें बराबर हो रही है. इसके कारण पास व्यवस्था को ही बंद कर देने या फिर फूलप्रूफ व्यवस्था पर नये सिरे से मंथन शुरू हो गया है.
सोमवती अमावस्या के कारण हुई भारी भीड़ के बीच अवैध वसूली का मामला सामने आने पर हड़कंप मच गया है. यह अवैध वसूली तीर्थ क्षेत्र के सुग्रीव किला के काउंटर से निर्गत पास पर हुई. इसके कारण तीर्थ क्षेत्र की ओर से मामले की गोपनीय जांच शुरू कर दी गयी है. फिलहाल तीर्थ क्षेत्र के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है. जानकारी के अनुसार को अमावस्या की भारी भीड़ के बीच अपराह्न तीन बजे से सायं पांच बजे के स्लाट में सुगम दर्शन पास धारक 21 दर्शनार्थियों से 21-21 सौ रुपए प्रति यात्री लिए जाने की घटना का खुलासा हुआ है. इस तरह एक ग्रुप से 44 हजार वसूला गया. बताया गया कि दर्शनार्थियों के पास चेकिंग के दौरान दर्शन मार्ग पर आईडी प्रूफ मांगा तो वह भड़क गए. उन दर्शनार्थियों ने कहा कि हम रुपया देकर आए हैं कोई फ्री में नहीं जा रहे हैं. यात्रियों के सार्वजनिक रूप से यह कहने पर जांच अधिकारियों ने तत्काल मामले की सूचना कंट्रोल रूम को दी और यात्रियों से काउंटर पर पास निर्गत करने वाले कर्मचारी की पहचान कराई गयी.
हादसे में घायल युवक की मौत
अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत जलालपुर माफी तिराहे के निकट हुए सड़क दुर्घटना में घायल युवक की उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अयोध्या की तरफ जा रहे ई-रिक्शा में कार ने तमसा नदी के निकट पिपरी में हाईवे पर पीछे से टक्कर मार दिया था. हादसे में ई-रिक्शा सवार 40 वर्षीय जियालाल शर्मा घायल हो गए थे.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क