Faizabad अल्ट्रासाउंड नई तकनीक बताएगी किस अंडाशय से तैयार होंगे ज्यादा भ्रूण
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए देश के वैज्ञानिक उन्नत नस्ल की गायों की संख्या बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. इसके लिए नित नए प्रयोग भी किए जा रहे हैं. इसी क्रम में आईवीआरआई के वैज्ञानिकों की टीम ने अल्ट्रासाउंड की एक नई तकनीक विकसित की है. इसके जरिए गायों के अंडाशय की स्कैनिंग करके यह पता लगाया जा सकता है कि किस गाय से एक बार में अधिक से अधिक बेहतर नस्ल के भ्रूण तैयार किए जा सकते हैं.
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) के वैज्ञानिकों का कहना है कि देश में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में उन्नत नस्ल की गायं पशुपालकों के पास हो. इसी दिशा में मंथन करते हुए साल 2022 में संस्थान के वैज्ञानिकों ने अल्ट्रासाउंड तकनीक के जरिए गायों के अंडाशय की स्कैनिंग कर शोध शुरू किया. संस्थान के निदेशक डॉ. त्रिवेणी दत्त और ज्वाइंट डायरेक्टर शोध डॉ. एसके सिंह के निर्देशन में प्रधान अन्वेषक डॉ. बृजेश ने डॉ. विक्रांत सिंह चौहान, डॉ. विकास चंद्रा और डॉ. एमके पात्रा के साथ मिलकर दो साल में 48 गायों के अंडाशय का अल्ट्रासाउंड परीक्षण किया. परीक्षण के बाद यह निष्कर्ष सामने आया कि जिस गाय के अंडाशय पर कूपों की जितनी अधिक संख्या होगी, उससे एक बार में उतने अधिक भ्रूण तैयार किए जा सकते हैं. एक बार में इसकी संख्या 10 से 12 तक हो सकती है. साथ ही इस प्रक्रिया को हर 45 से 60 दिन में रिपीट कर साल भर में एक उन्नत नस्ल की गाय से कई भ्रूण तैयार किए जा सकते हैं.
एक बार में ऐसे प्राप्त होंगे ज्यादा भ्रूण
वैज्ञानिक ने बताया कि अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग के जरिए सबसे पहले अंडाशय पर अधिक कूपों (फॉलिक्यूल्स) वाली गायों का चयन किया जाएगा. उसके बाद सभी कूपों को पूर्ण रूप से विकसित करने के लिए गाय के अंडाशय में हार्मोन प्रवाहित करेंगे. इसके बाद कृत्रिम गर्भाधान के लिए गाय में सीमेन इंजेक्ट करेंगे. इसके बाद निषेचन की क्रिया पूरी होने पर सात दिन के बाद सभी भ्रूणों को बाहर निकालकर अलग-अलग गायों के गर्भाशय में स्थापित कर देंगे. इस प्रक्रिया से एक बार में एक गाय से उन्नत नस्ल के 10 से 12 भ्रूण तक तैयार हो सकेंगे.
फैजाबाद न्यूज़ डेस्क