×

Faizabad कॉम्प्लेक्स की जमीन ग्रामसभा की, हार चुके हैं केस

 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  भदरसा कस्बा में जिस जमीन पर कॉम्प्लेक्स बना है और तालाब तथा चकरोड की जमीन कब्जा करने की बात सामने आयी है. उस समय यह ग्राम पंचायत भदरसा में आता था. वर्ष 02 में तत्कालीन ग्राम प्रधान मोहम्मद रईस खान ने ग्रामसभा की तरफ से चकबन्दी अधिकारी के यहां अपील की थी कि यह तालाब की जमीन में अवैध कब्जा है. बताया जा रहा है कि मुकदमे में हाजी महमूद खान की हार भी हुई थी, लेकिन प्रधान रईस खान ग्राम प्रधान का चुनाव हार गए और उसके बाद उनकी मौत हो गई. उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में चला गया.

भदरसा के वाशिंदों की जुबां पर रही चुप्पी : मोईद खां के शापिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर कार्रवाई के दौरान स्थानीय नागिरक आस-पास नजर नहीं आए. हालांकि लोग दूर से कार्रवाई का नजारा लेते रहे और तमाम लोग मोबाइल में कार्रवाई की तस्वीर व वीडियो कैद करते दिखे. कहीं भीड़ जुटते देख पुलिस कर्मी तितर- बितर भी करते रहे. कस्बे से लेकर बाहर तक के लोक इस कार्रवाई पर कुछ बोलने से कतराते नजर आए.

एसएसपी से मिले सपाई, निष्पक्ष जांच की मांग : भदरसा दुष्कर्म पीड़िता को धमकाने की नीयत से जिला अस्पताल तक पहुंचने के आरोपित चेयरमैन मो. राशिद और जयसिंह राणा पर निष्पक्ष जांच की मांग की.  सपाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर से मिले.

सपा सांसद अवधेश प्रसाद, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, पूर्व मंत्री तेज नारायण पाण्डेय पवन व पूर्व विधायक जयशंकर पाण्डेय ने दुष्कर्म प्रकरण में दोषियों पर कार्रवाई की वकालत की, लेकिन धमकी प्रकरण में आरोपित मो. राशिद व जयसिंह को निर्दोष करार देते हुए निष्पक्ष जांच कराने की मांग की. सपाइयों ने पूरे घटनाक्रम से एसएसपी को अवगत कराया और दोनों आरोपितों को निर्दोष बताया, हालांकि एसएसपी ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है.

 

 

फैजाबाद न्यूज़ डेस्क