×

Durg सेल्फी लेने और रील बनाने के शौक ने ली युवक की जान, पैर फिसलने से हुआ हादसा

 

दूर्ग न्यूज डेस्क।।  दूर्ग के जामुल थाना क्षेत्र में एक मजदूर 15 फीट की ऊंचाई पर काम करते हुए सेल्फी ले रहा था और वीडियो बना रहा था. तभी उसका पैर फिसल गया और वह गिरकर मर गया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र के नवा तरिया स्थित अजीत मेटालिक की कंपनी का है. जहां कंपनी में काम करने वाला हेल्पर बब्लू प्रसाद (37) पिछले तीन साल से काम कर रहा है. बब्लू 15 फीट की ऊंचाई पर चढ़कर काम करता था। इसी दौरान वह ऊंचाई से सेल्फी और वीडियो ले रहा था।

वीडियो शूट करते समय बब्लू फिसलकर 15 फीट नीचे गिर गया और उसके सिर और कमर में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद पास में मौजूद अन्य कर्मचारी उसे एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक बब्लू पिछले तीन साल से इसी कंपनी में कार्यरत था और अपनी पत्नी व बच्चों के साथ आर्यनगर कोहका में किराये के मकान में रहता था. बहरहाल जामुल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

छत्तिसगढ न्यूज डेस्क।।