×

Durg इंजीनियरिंग छात्र मेडिकल कॉलेज की मशीनों पर कर सकेंगे रिसर्च, सीएसवीटीयू और सीसीएमसी में एमओयू...
 

 


छत्तीसगढ़ न्यूज़ डेस्क,  चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज अब छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय के बायोमेडिकल इंजीनियरिंग एंड बायोइंफमेटिक विभाग के साथ मिलकर रिसर्च करेगा. इसको लेकर  दोनों ही संस्थान के बीच एमओयू हस्ताक्षर किया गया. विद्यार्थियों को हेल्थ की फील्ड में इस्तेमाल होने वाले इक्यूपमेंट्स का डिजाइन, डवलपमेंट और प्रोडक्शन समझने को मिलेगा. चंदूलाल और सीएसवीटीयू रिसर्च एंड डवलपमेंट में मदद करेंगे. आने वाले समय में चंदूलाल मेडिकल कॉलेज में महंगी चिकित्सकीय मशीनें आएंगी जिसको व्यवस्थित रखने में भी सीएसवीटीयू मदद करेगा.
दोनों ही संस्थान एक-दूसरे की रिसर्च फेसेलिटी और प्रयोगशालाओं को उपयोग कर सकेंगे.
इन्होंने किए हस्ताक्षर
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पीके पात्रा, प्रशासनिक अधिकारी नवनीत कुमार देवहारी और सीएसवीटीयू के रजिस्ट्रार डॉ. के.के वर्मा ने एमओयू पर हस्ताक्षर किया. यूटीडी निदेशक डॉ. पीके घोष को सीसीएमएच के लिए कॉर्डिनेटर बनाया गया है. प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि इस समझौते के बाद जहां विवि के विद्यार्थियों को रिसर्च की फील्ड में संसाधन मिलेंगे, इसके साथ ही कर्मचारियों के लिए हेल्थ कैंप लगाए जाएंगे.
विवि ने जिन गांवाें को गोद लिया है, उनको चिकित्सकीय सुविधाएं दी जाएंगी

दुर्ग न्यूज़ डेस्क !!!