×

Dhanbad में प्रेमी के घर के बाहर शादी जिद पर अड़ी युवती धरने पर बैठी

 

धनबाद न्यूज डेस्क।।  महुदा थाना क्षेत्र के कांड्रा बस्ती में गुरुवार को एक लड़की अपने प्रेमी के साथ शादी की मांग को लेकर पेड़ के नीचे धरने पर बैठ गयी. इसकी खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई। कंडारा के ग्रामीणों और ग्राम सदर शाहबाज खान के समझाने के बाद भी लड़की वहां से जाने को तैयार नहीं थी.

लड़की की बस यही मांग थी कि उसके प्रेमी की शादी करा दी जाए, नहीं तो वह भूख-प्यास से वहीं पर अपनी जान दे देगी. लड़की ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए उसकी दोस्ती कांड्रा बस्ती के इमरान शेख से हुई. इसके बाद दोनों तीन साल तक महाराष्ट्र के नागपुर में किराए के मकान में पति-पत्नी की तरह रहे। इमरान ने वादा किया था कि वह उससे शादी करेगा, लेकिन जब शादी की बात आती थी तो वह हमेशा बहाने बनाता था।

कुछ दिन पहले इमरान उसे अकेला छोड़कर नागपुर से भाग गया और अपने घर कांड्रा बस्ती पहुंच गया। उसे पता चला कि इमरान की शादी कहीं तय हो गई है। इसके बाद गुरुवार को वह कांड्रा बस्ती पहुंची और एक पेड़ के नीचे धरने पर बैठ गयी. सूचना मिलने पर महुधा पुलिस पहुंची और लड़की को थाने ले गयी. सदर शाहबाज खां ने बताया कि मामला संज्ञान में है। न्यायाधीशों से चर्चा कर उचित निर्णय लिया जायेगा. लड़का-लड़की को बुलाकर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया है.

झारखंड न्यूज डेस्क।।