×

Dhanbad में ग्रामीणों की पानी बिजली व अन्य समस्याओं के लेकर बैठक की

 

धनबाद  न्यूज़ डेस्क।।  जरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने रविवार को डुंगरी मौजा गांव के थाना आदर्श उच्च विद्यालय डुमरी जामाडोबा में पानी, बिजली व अन्य समस्याओं को लेकर ग्रामीणों की बैठक की. इस दौरान डूंगरी के ग्रामीणों ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. कहा : टाटा कंपनी ने खनन कर ग्रामीणों की जमीन बर्बाद कर दी है. ग्रामीण खेती नहीं कर सकते। कंपनी फसल मुआवजे के नाम पर खानापूर्ति करती है. विधायक को इस संबंध में पहल करनी चाहिए. विधायक पूर्णिमा सिंह ने कहा कि टाटा कंपनी को डुंगरी मौजा के रैयतों व ग्रामीणों को बिजली, पानी व अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करानी है. उन्होंने कहा कि टाटा प्रबंधन से बात कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जायेगा. मौके पर भीम महतो, कुन्दन महतो, जौहर महतो, दिनेश सिंह, फेकन तुरी, अजय तुरी, दिलीप महतो, धनेश्वर महतो, उत्तम महतो, विशाल महतो, छोटेलाल महतो, संतोष महतो, कविता देवी, आशा देवी, छवि देवी, धनेश्वर महतो . , चंपा देवी, करुणा देवी, गीता देवी, रीता देवी, खुशबू देवी आदि थीं।

विधायक ने बाबा सुदेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन किये
जरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने रविवार को जामाडोबा कालीमेला स्थित बाबा सुदेश्वरनाथ शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं का समाधान किया.

झारखंड न्यूज़ डेस्क।।