Dhanbad धनबाद को मिलीं दो अतिरिक्त बीएलएस 108 एंबुलेंस

बता दें कि जिला में अभी 108 एंबुलेंस सेवा की कुल 38 गाड़ियां चल रही हैं। इनमें 31 एंबुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस), 6 एडवांस्ड लाइफ सपोर्ट (एएलस) और एक नवजात बच्चों के लिए नियोनेटल एंबुलेंस है। ये एंबुलेंस धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सदर अस्पताल और सभी आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत जिले के अलग-अलग लोकशन पर रहती हैं। जिस क्षेत्र से 108 पर कॉल जाता है, उस लोकेशन की एंबुलेंस मरीज के पास पहुंचती है और उसे अस्पताल में पहुंचाती है। तकनीकी खराबी, दुर्घटना, सर्विसिंग समेत अन्य कारणों से कभी-कभार किसी-किसी लोकशन की एंबुलेंस नहीं चल रही होती है। इससे मरीजों को एंबुलेंस मिलने में परेशानी होती है। या तो मरीज को एंबुलेंस नहीं मिलती या फिर दूसरे लोकेशन से भेजनी होती है। इसमें समय ज्यादा लगता है। बैकअप के लिए आ रही दोनों एंबुलेंस किसी लोकेशन के एंबुलेंस के नहीं चलने की स्थिति में वहां चली जाएगी। इससे एंबुलेंस की संख्या बरकरार रहेगी और मरीजों को परेशानी नहीं होगी।
रिस्पांस टाइम में आएगी कमी सरकार के निर्देश के अनुसार 108 पर काल जाने के बाद रिस्पांस टाइप 10 से 20 मिनट निर्धारित है। यानी इतने समय के अंदर एंबुलेंस को मरीज के पास पहुंच जाना है। एंबुलेंस खराब होने या अन्य कारणों से सेवा में नहीं रहने पर रिस्पांस टाइम बढ़ जाता है। धनबाद आ रही दोनों अतिरिक्त एंबुलेंस बेसिक लाइफ सपोर्ट वाली होगी। यानी इसमें ऑक्सीजन, मॉनिटर, ऑक्सीमीटर आदि बुनियादी चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध रहेगी।धनबाद न्यूज़ डेस्क!!!