×

Dhanbad मैथन में 10 घंटे बिजली गुल, नहीं मिला पानी

 
झारखंड न्यूज़ डेस्क,  शहर के तीन जलमीनारों से गुरुवार को आपूर्ति बाधित रही। इससे एक लाख से अधिक लोगों को सप्लाई पानी नहीं मिला। पानी नहीं मिलने से लोग विभाग के प्रति आक्रोशित दिखे।पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कॉल सेंटर का कहना है कि मैथन में 10 घंटे बिजली नहीं थी। इस कारण मटकुरिया, धनसार और स्टीलगेट जलमीनार से आपूर्ति बाधित रही। इसका असर शुक्रवार को भी जलापूर्ति पर पड़ सकता है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मैथन में बिजली नहीं रही। इससे सभी मशीन बंद रही। रॉ वाटर धनबाद के भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में आना बंद हो गया। जो प्लांट में पानी था, उसे अन्य जलमीनार से आपूर्ति की गई।धनबाद न्यूज़ डेस्क!!!!