×

Dheradun मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए फिल्मी हस्तियों का सहारा

 

उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क,लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन और चुनाव आयोग जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय है। सोशल मीडिया मंच फेसबुक, एक्स और इंस्टाग्राम पर फिल्मी हस्तियों से लेकर लोक कलाकारों तक से अपील जारी की जा रही है। साथ ही, शॉर्ट वीडियो और रील्स बनाकर भी लोगों को मतदान का महत्व बताया जा रहा है। अफसर खुद इस तरह की अपील और संदेश अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जारी कर रहे हैं।

पिछली बार 61.88 फीसदी हुआ मतदान

उत्तराखंड में पिछले लोकसभा चुनाव में 61.88 फीसदी मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा नैनीताल-ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर 68.97 प्रतिशत मत पड़े थे। अल्मोड़ा सीट पर सबसे कम यानी 52.31 फीसदी वोट पड़े थे। जबकि, टिहरी सीट पर 58.87, गढ़वाल सीट पर 55.17 और हरिद्वार सीट पर 69.18 फीसदी मतदान हुआ था। इस बार चुनाव आयोग ने मत प्रतिशत को 75 फीसदी अधिक रखने का लक्ष्य रखा है।

● निर्वाचन से जुड़े अफसर गढ़वाली बोली में जारी कर रहे संदेश

● सोशल मीडिया में शॉर्ट वीडियो-रील बनाकर चला रहे हैं कैंपेन

19 अप्रैल और 4 जून को मद्य निषेध दिवस

नई टिहरी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम केके मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए आगामी मतदान दिवस 19 अप्रैल एवं मतगणना दिवस 4 जून को मद्य निषेध दिवस घोषित किया है। शान्तिपूर्ण और निर्विघ्न निर्वाचन के संचालन के लिए मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पूर्व से लेकर मतदान की समाप्ति तक मद्य निषेध रहेगा।

डीएम ने गढ़वाली बोली में जारी किया संदेश

डीएम सोनिका ने गढ़वाली बोली में मतदान का संदेश जारी किया। साथ ही, अभिनेता आशुतोष राणा, राजपाल यादव, गायक पद्मश्री कैलाश खेर, छोटे पर्दे की अभिनेत्री आम्रपाली गुप्ता, गायक पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल, लोकगायिका उप्रेती सिस्टर्स, गढ़वाली कलाकार आकाश नेगी, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर रजत जोशी ने वोटरों से मतदान की अपील की है।

पिछली बार महिलाओं की भागीदारी ज्यादा

वर्ष 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में महिलाओं का मत प्रतिशत पुरुषों से ज्यादा रहा था। 64.39 फीसदी महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया था। जबकि, 57.61 फीसदी पुरुष ही वोट डालने पहुंचे थे। गढ़वाल और अल्मोड़ा सीट पर तो पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का मत प्रतिशत 14 फीसदी ज्यादा रहा था।देरादून न्यूज़ डेस्क!!!