×

Dehradun परीक्षाफल रैंडम सैंपलिंग के बाद होगा घोषित
 

 


उत्तराखंड न्यूज़ डेस्क,  कुमाऊं विवि की ओर से परीक्षाफल घोषित करने को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है. अब विवि की सभी परीक्षाओं का फाइनल रिजल्ट तैयार होने के बाद उसकी रैंडम सैंपलिंग की जाएगी. इसके बाद ही परीक्षाफल घोषित किए जाएंगे. इसके लिए विवि प्रशासन की ओर से विशेषज्ञों की विशेष टीम तय कर दी है. लगातार परीक्षाफलों में अनियमितताएं सामने के चलते बीते दिनों छात्रों ने प्रश्न पत्रों में शून्य नंबर देने व कुल योग में गड़बड़ी समेत पुनर्मूल्यांकन को लेकर प्रदर्शन किया.

वर्तमान में भी परीक्षाफल से संतुष्ट न होने वाले छात्र रोज विवि मुख्यालय पहुंच रहे हैं. इसमें स्पष्टता व निष्पक्षता के लिए विवि प्रशासन की ओर से नया निर्णय लिया गया है. कुलपति प्रो. एनके जोशी के निर्देशों पर विवि की ओर से तय किया गया है, कि अब सभी परीक्षा परिणामों का फाइनल रिजल्ट तैयार करने के बाद परीक्षाफल की रैंडम सैंपलिंग की जाएगी. इसमें विशेषज्ञों की टीम परीक्षाफल का अवलोकन करेगी. इसके बाद परीक्षा परिणाम सार्वजनिक किया जाएगा. ताकि इससे स्पष्टता बनी रहेगी. हालांकि इसके बाद भी यदि कोई छात्र परीक्षाफल से संतुष्ट नहीं होता है, तो वह आरटीआर के माध्यम से उत्तर पुस्तिका मांग सकता है.
देहरादून न्यूज़ डेस्क !!!