×

Darbhanga जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास के छात्र कर सकेंगे ऑनलाइन पढ़ाई

 
 

बिहार न्यूज़ डेस्क संचालित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में छात्रों की सुविधाएं बढ़ेंगी. इस बाबत तैयारी चल रही है. अब स्मार्ट क्लास की सुविधा दी जाएगी. इससे छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे.
पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से संचालित छात्रावास में  वीं अध्ययरत छात्र आवेदन करते हैं. यहां प्रतियोगी व अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए किताबों की जरूरत को देखते हुए पुस्तकालय का निर्माण कराया जाएगा. छात्रावास में ही ऑनलाइन टेस्ट सेंटर बनेगा. इससे छात्रों को परीक्षा देने के लिए बाहर के ऑनलाइन टेस्ट सेंटर में जाने की जरूरत नहीं होगी. छात्र ऑनलाइन होने वाली परीक्षाओं को इसी टेस्ट सेंटर में दे सकेंगे. इसके संचालन के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.
पटना समेत इन जिलों में है छात्रावास पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को आवासन की सुविधा देने के लिए पटना समेत 33 जिलों में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास का संचालन हो रहा है. इनमें पटना, नालंदा, वैशाली, मधुबनी, शेखपुरा, बांका, बक्सर, मधेपुरा, किशनगंज,कटिहार, भागलपुर, गया, जहानाबाद, सुपौल, जमुई, मुंगेर ,कैमूर, बेगूसराय, जमुई, सुपौल, नवादा,समस्तीपुर, अररिया, सीतामढ़ी, सहरसा, छपरा, अरवल, औरंगाबाद समेत अन्य जिले शामिल है.


यह सुविधाएं मिल रहीं
● नि शुल्क आवासन ● प्रति माह एक हजार का अनुदान ● प्रति माह 5 किलोग्राम खाद्यान्न की सुविधा ● कमरे में बेड, पढ़ाई के लिए स्टडी टेबल, बुक सेल्फ आदि की सुविधाएं
नेटवर्किंग की नहीं होगी परेशानी
छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा देने या स्मार्ट क्लास करने में नेटवर्क की दिक्कतें न आएं इसको लेकर परिसर में बिजली व्यवस्था को भी दुरुस्त की जाएगी. परिसर को लोकल एरिया नेटवर्क से लैस किया जाएगा.

दरभंगा न्यूज़ डेस्क