×

Darbhanga आरा में दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या, सड़क जाम

 

बिहार न्यूज़ डेस्क भोजपुर के तीयर थाना क्षेत्र में  की शाम ठेले पर गोलगप्पे एवं चाट-छोले बेचने वाले की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. देर शाम करीब साढ़े छह बजे चाट-छोले बेच कर लौटने के दौरान गंगाजल डिहरी और कटाइबोझ गांवों के बीच नहर के समीप वारदात को अंजाम दिया गया है.

मृतक गंगाजल डिहरी गांव निवासी गुप्तेश्वर साह का 35 वर्षीय पुत्र श्याम बाबू साह था. हत्या से पहले उसके साथ मारपीट करने की बात भी कही जा रही है. घटनास्थल से उसका ठेला भी मिला है. हालांकि हत्या का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वैज्ञानिक और तकनीकी तरीके से भी जांच की जा रही है. इसके लिए आरा से एफएसएल टीम भी पहुंची है. टीम की ओर से घटना स्थल से खून आदि के सैंपल भी जांच के लिए लिये गये हैं. इधर, हत्या की सूचना मिलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और रोड पर उतर गये. मुआवजे और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव के साथ रोड जाम कर दिया. सूचना मिलने पर प्रभारी थानाध्यक्ष उमाकांत राय के नेतृत्व में तीयर थाने की पुलिस पहुंची और गुस्साए लोगों को समझाने का प्रयास किया गया.

जगदीशपुर और धनगाई थानों की पुलिस भी पहुंची, लेकिन लोग अपनी मांगों पर अड़े रहे. बहरहाल पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है. पुलिस हत्या के कारणों की छानबीन और आरोपितों की पहचान करती हुई धरपकड़ का भी प्रयास कर रही है. इधर, घटना के बारे में बताया जा रहा है कि श्याम बाबू साह रोज की तरह  चाट-छोले बेचने ठेला लेकर निकला था. बताया जा रहा है कि चाट-छोला और गोल-लगप्पे बेचने कटाइबोझ गांव गया था. शाम में वह अपने गांव लौट रहा था. उसी दौरान दोनों गांवों के बीच नहर के पास धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गई. लोगों का कहना है कि घटनास्थल से देखने से लगता है कि हत्या के दौरान उसकी और अपराधियों के बीच हाथापाई भी हुई है. इधर, पूर्व विधायक भाई दिनेश की ओर से घटना पर गहरी चिंता जताते हुए एसपी से अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गयी है. उन्होंने मृतक के आश्रितों को उचित मुआवजा और अपराधियों को कठोर सजा देने की भी मांग की है. बताया जा रहा है कि दुकानदार के घर में पत्नी और छोटे-छोटे दो पुत्र और एक पुत्री है. घटना के बाद उसके घर में रोना-धोना मचा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क