×

Darbhanga ई-शिक्षा कोष में 50 फीसदी ही इंट्री

 

बिहार न्यूज़ डेस्क ई-शिक्षा कोष में मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों में से 50 फीसदी की ही इंट्री हो रही है. इसे ले डीईओ ने प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के हेडमास्टर व प्रभारी हेडमास्टरों को निर्देश दिया है.

मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय स्तर से वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले के सभी प्राइमरी व मिडिल स्कूलों के हेडमास्टर व प्रभारी हेडमास्टरों को पीएम पोषण योजना से संबंधित लाभान्वित विद्यार्थियों का आंकड़ा ई-शिक्षा कोष में इंट्री करने का निर्देश दिया गया है. लेकिन, नामांकित सौ विद्यार्थियों में से 50 फीसदी की ही आधार कार्ड ई-शिक्षा कोष में इंट्री है. इस कारण ई-शिक्षा कोष में 50 से अधिक लाभान्वित विद्यार्थियों की संख्या इंट्री नहीं हो रही है. 50 या 50 से कम ही ई-शिक्षा कोष में लाभान्वित विद्यार्थियों की संख्या इंट्री हो रही है. लाभान्वित विद्यार्थियों की संख्या का आंकड़ा आइवीआरएस व ई-शिक्षा कोष में दोनों के आंकड़ा में अंतर हो रहा है. इससे हेडमास्टर को आंकड़ा इंट्री करने में भ्रामक स्थिति उत्पन्न हो रही है. डीईओ के अनुसार जितने विद्यार्थियों का आधार कार्ड ई-शिक्षा कोष में इंट्री है, उतना ही या उससे कम लाभान्वित विद्यार्थियों का संख्या अगर हो तो ई-शिक्षा कोष में इंट्री की जाये. मालूम हो कि आईवीआरएस में इंट्री हुए लाभान्वित विद्यार्थियों का आंकड़ा व पोषाहार रजिस्टर में अंकित लाभान्वित विद्यार्थियों की आंकड़ा के आधार पर ही परिवर्तन मूल्य व अंडा-फल में खर्च की गयी राशि का ही भुगतान होगा. निदेशालय स्तर से ई-शिक्षा कोष में मध्याह्न भोजन योजना से संबंधित लाभान्वित विद्यार्थियों के आंकड़ा का प्रतिदिन वीसी के माध्यम से समीक्षा की जाती है. निर्देश दिया गया है कि प्रतिदिन ई-शिक्षा कोष में एमडीएम से संबंधित लाभान्वित विद्यार्थियों का आंकड़ा प्राथमिकता के तौर पर इंट्री की जाये.

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क