×

Darbhanga हादसे में मुजफ्फरपुर के युवक की हुई मौत
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क जयनगर थाना क्षेत्र के बेला पुल के पास एक वाहन की चपेट में आने से मुजफ्फरपुर का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. वहां से रेफर करने पर उसे डीएमसीएच इमरजेंसी में  देर भर्ती कराया गया. वहां कुछ ही देर में युवक ने दम तोड़ दिया.


मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर के पुनरहनी थाना क्षेत्र के दरिया कफैन गांव निवासी अरुण चौधरी के पुत्र प्रत्यूष राज (35) के रूप में हुई है. परिजन मुरारी कुमार ने बताया कि प्रत्यूष जयनगर में एक निजी फायनेंस कंपनी में काम करता था.  वह बाइक से फील्ड ड्यूटी से वापस कार्यालय जा रहा था. इसी दौरान एक वाहन उसे ठोकर मारकर फरार हो गया.  बेंता ओपी ने पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया.
ट्रक की ठोकर से बच्चा व महिला जख्मी
घर के सामने स्थित हाईवे को क्रॉस कर रही एक महिला अपने बच्चे सहित ट्रक की चपेट में आ गई. घटना  की सुबह मधुबनी के हरलाखी थाने के पिपरौन में एनएच-104 पर हुई. घायलों की पहचान रविंद्र महतो की पत्नी पूनम देवी और उनके ढाई साल के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद मधुबनी सदर अस्पताल से रेफर करने पर मां-बेटे को डीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. बच्चे के दोनों पैर टूट गए हैं जबकि मां पूनम का एक पैर फैक्चर है. उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी गंभीर चोट हैं. परिजनों ने बताया कि ट्रक को घटनास्थल पर ही ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद सूचना पर पहुंची हरलाखी पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया.

दरभंगा न्यूज़ डेस्क