×

Darbhanga नगर निगम की बैठक में घाटे का बजट, सदस्यों ने उठाये कई सवाल
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क  नगर निगम की बजट बैठक  राजेंद्र भवन में महापौर अंजुम आरा की अध्यक्षता में हुई. नगर विधायक संजय सरावगी, उप महापौर नाजिया हसन व नगर आयुक्त कुमार गौरव भी बैठक में उपस्थित थे.
बैठक में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए छह अरब 35 करोड़ 69 लाख 40 हजार के व्यय व छह अरब 39 करोड़ 71 लाख 54 हजार 88 रुपए आय की संभावना वाला बजट प्रस्तुत किया गया. बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट से जो सात अरब 74 करोड़ 76 लाख 90 हजार का व्यय था, उसे घटाकर यह बजट पेश किया गया है. घाटे के बजट पर कई सदस्यों ने सवाल भी उठाये.

नगर विधायक संजय सरावगी ने कहा कि पिछले वर्ष के बजट से इस वर्ष का बजट कम होना हास्यास्पद है. हालांकि विधायक के साथ-साथ कई सदस्यों ने कहा कि पूर्व में बेवजह कई विषयों पर बजट में राशि दिखाई गई थी, जिसे इस वर्ष हटाया गया है. लेकिन इसकी भी जांच होनी चाहिए कि पहले क्यों फर्जी ढंग से बजट की राशि बढ़ायी गयी थी. वार्ड 21 के पार्षद नवीन सिन्हा ने राजेन्द्र भवन से मात्र दो लाख रुपए वार्षिक आय के लक्ष्य को काफी कम बताते हुए उसमें वृद्धि किए जाने का प्रस्तवाव दिया. उन्होंने सफाई कर्मियों को आधुनिक ढंग के सफाई उपक्रम और वर्दी देने का भी प्रस्ताव रखा. प्रस्तावित समरसेबुल की लागत दो लाख रुपए से अधिक होने पर भी श्री सिन्हा ने सवाल उठाया. इसके जवाब में नगर आयुक्त ने कहा कि यह विभाग का मॉडल एस्टीमेट है, इसमे संशोधन नहीं किया जा सकता है.
वार्ड 18 के पार्षद विश्वपति मिश्र और वार्ड 24 के पार्षद पप्पू सरदार ने पाइपलाइन से पानी आपूर्ति नहीं होने पर गहरी नाराजगी जताते हुए जलापूर्ति बहाल किए जाने की मांग की. वार्ड 13 के पार्षद राजीव सिंह, वार्ड 12 के पार्षद मुकेश महासेठ, वार्ड 36 की पार्षद फिरदौस जहां, वार्ड पांच की पूजा मंडल, वार्ड 11 की पार्षद सोनी पूर्वे, वार्ड 41 के पार्षद शंकर जायसवाल, वार्ड चार के पार्षद श्याम शर्मा आदि ने भी अपने वार्ड से संबंधित समस्याओं को रखा. स्थायी समिति की ओर से नारद यादव व नफीसुल हक रिंकू ने बजट की ओर से पक्ष रखा. महापौर अंजुम आरा ने स्थायी समिति की बैठक और वर्तमान बजट के बीच प्रोसिडिंग में छेड़छाड़ से संबंधित सवाल उठाकर दोषियों पर कारवाई की बात कही. बैठक में एक दिन पूर्व सफाई अधिदर्शक के तबादले पर कई सदस्यों ने असंतोष भी जाहिर किया.

दरभंगा न्यूज़ डेस्क