×

Darbhanga सहमति औरंगाबाद के नवीनगर में बनेगा नया बिजली घर

 

बिहार न्यूज़ डेस्क नवीनगर में नया बिजली घर बनेगा. केंद्र सरकार ने नवीनगर स्टेज दो में 800 मेगावाट की तीन इकाई बनाने की सहमति दे दी है. बिजली घर बनाने के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है. इसी साल यहां काम शुरू हो जाएगा.

पांच साल मेंर नई यूनिट से उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य है. इस परियोजना पर 20 हजार करोड़ से अधिक खर्च होंगे. नवीनगर में स्टेज एक के तहत 660 मेगावाट की तीन इकाइयां कार्यरत हैं. 2011 में ही तय हुआ था कि नवीनगर में स्टेज दो के तहत 660 मेगावाट की दो यूनिट का निर्माण किया जाए, लेकिन 2012 में जब ऊर्जा मंत्री के साथ मुख्यमंत्री ने नवीनगर यूनिट का भ्रमण किया तो स्टेज दो में तीन यूनिट बनाने पर सहमति बनी. लेकिन बाद के वर्षों में इस यूनिट के बनने को लेकर उधेड़बुन की स्थिति रही. लगभग एक दशक तक स्टेज दो में कोई खास प्रगति नहीं हुई. हाल ही में केंद्र सरकार ने नवीनगर में स्टेज दो के तहत तीन यूनिट बनाने के निर्णय को मंजूरी दी. इसके साथ ही यह भी तय हुआ कि 660 मेगावाट के बदले 800 मेगावाट की तीन यूनिट का निर्माण होगा. इस तरह नवीनगर स्टेज दो में अब 1980 मेगावाट के बदले 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा. प्रस्तावित बिजली घर उन्नत तकनीक पर आधारित अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल यूनिट होगी. औरंगाबाद देश के उन गिने-चुने जिलों में शामिल हो जाएगा जो पावर हब हैं. रेलवे और बिहार सरकार के साझे उपक्रम से यहां एक हजार मेगावाट बिजली उत्पादित हो रही है. आने वाले दिनों में औरंगाबाद भी पांच हजार मेगावाट से अधिक (5380) बिजली उत्पादित होगी.

बिहार के बिजली घर (उत्पादन व कोटा मेगावाट में)

कहलगांव-एक 840 48

कहलगांव-दो 1500 60

बाढ़ स्टेज-एक 1320 874

बाढ़ स्टेज-दो 1320 1242

नवीनगर स्टेज-एक 1980 1634

नवीनगर-रेलवे 1000 100

कांटी-दो 390 8

बरौनी 500 500

आने वाली यूनिट

बाढ़ स्टेज-एक-3 660 437

चौसा 1320 1122

बिहार को अब मिलेगी अधिक बिजली

बिहार सरकार ने स्टेज दो से 75 फीसदी बिजली लेने का करार कर रखा है. इसके तहत 1980 में से 1485 मेगावाट बिजली लेने का करार है. अब जब 2400 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य तब एनटीपीसी ने बिहार सरकार से पूछा है कि वह नवीनगर स्टेज दो से कितनी बिजली लेना चाहती है.

 

बिहार की ओर बिजली लेने के बाद जो बच जाएगी उसे रेलवे या उत्तरप्रदेश को दी जाएगी

 

दरभंगा न्यूज़ डेस्क