Darbhanga उद्घाटन समारोह में ट्रेन के अंदर और बाहर सेल्फी लेने की रही होड़
बिहार न्यूज़ डेस्क जंक्शन से हावड़ा के लिए वंदे भारत ट्रेन सुबह 1105 मिनट पर खुली. ट्रेन के खुलते ही भारत माता की जय, जय श्री राम के नारे लगाकर लोगों ने जयघोष किया. स्टेशन पर लोगों ने वीडियो भी बनाया. इसके साथ ही ट्रेन के अंदर सेल्फी और फेसबुक लाइव का सिलसिला शुरू हो गया. कोई वीडियो कॉल कर अपने परिजनों और शुभचिंतकों को ट्रेन के अंदर की एक-एक सुविधा दिखा रहा था तो कोई फेसबुक पर लाइव कर रहा था. ट्रेन के सफाई कर्मी संता कुमार ने बताया कि उन्हें खुशी हो रही है कि इस ट्रेन के चलने का गवाह बना. हावड़ा निवासी हाउस कीपिंग स्टाफ महेश शाह ने बताया कि उन्हें दोस्त और घरवाले फोन कर ट्रेन के संदर्भ में जानकारी ले रहे हैं.
खाने-पीने से लेकर सौंदर्य प्रसाधन तक की सुविधा ट्रेन में खाने-पीने के साथ ही महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन की भी व्यवस्था की गई थी. ड्यूटी पर तैनात महिला कर्मी ने बताया कि प्राथमिक स्तर की सौंदर्य प्रसाधन की व्यवस्था महिलाओं के लिए की गई है. उद्घाटन समारोह में भारत माता की जय से पूरा प्लेटफॉर्म गुंजायमान हो रहा था. एक साथ इकट्ठा होकर लोग भारत माता के जयघोष कर रहे थे. अंग प्रदेश के गायक ने राष्ट्रीय गीत गाकर की भी लोगों को सुनाया गया.
बारिश की फुहारों के बीच बाराहाट में ट्रेन का स्वागत
बारिश के फुहारों के बीच ट्रेन अपने नीयत समय पर बाराहाट स्टेशन पर पहुंची. वहां पर सैकड़ों की संख्या में लोग ट्रेन का स्वागत करने के लिए स्टेशन पर तैनात थे. छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक स्टेशन पर तैनात थे. 20 मिनट के स्टॉपेज पर ट्रेन को देखने के लिए दोनों तरफ से भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
20 मिनट के अंदर ट्रेन ने पकड़ ली 70 की रफ्तार
भागलपुर से वंदे भारत ट्रेन के खुलने के साथ 20 मिनट के अंदर 70 की स्पीड से चलने लगी. काफी तेज गति से ट्रेन के चलने का आनंद छोटे-छोटे बच्चों ने खूब लिया. अधिकांश स्कूलों के बच्चों के साथ उनके अभिभावक मौजूद थे. इस मौके पर बच्चों ने अपने परिजन और शिक्षक से कई तरह के सवाल-जवाब भी किए.
दो मेडिकल टीम बोगी में जाकर पूछ रही थी हाल
वंदे भारत ट्रेन में दो मेडिकल की टीम भी तैनात थी. जिसमें दो डॉक्टरों के अलावा नर्स और प्राथमिक स्तर के उपचार की किसी भी तरह की कोई दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टर की टीम के द्वारा जांच-पड़ताल करने का काम किया जा रहा था. मेडिकल टीम प्रत्येक बोगी में जाकर लोगों से हाल-चाल भी पूछ रही थी.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क