Darbhanga डीएमसीएच गायनी विभाग से नवजात के गायब होने पर मचा हड़कंप
बिहार न्यूज़ डेस्क डीएमसीएच के गायनी विभाग से की सुबह नवजात के अचानक गायब हो जाने से वहां हड़कंप मच गया. उसे तलाश करने के दौरान वहां करीब दो घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला. विभाग के कर्मियों के प्रयास से काफी मशक्कत के बाद नवजात को बरामद करने के बाद कर्मियों ने चैन की सांस ली.
गायनी विभाग के सूत्रों के अनुसार समस्तीपुर जिला की हथौड़ी थाना क्षेत्र की एक बिन ब्याही युवती ने एक बालक को जन्म दिया था. लोक लिहाज के डर से परिजन नवजात को कहीं ठिकाना लगाने की योजना बना रहे थे. उनके बीच हो रही गुफ्तगू सुन विभाग में काम करने वाली दाई ने मौका पाते ही नवजात को वहां से ले जाकर अपनी एक रिश्तेदार के सुपुर्द कर दिया.
इधर बेड पर नवजात को नहीं देख वहां की नर्स उसे तलाशने लगीं. इस दौरान युवती के परिजन कुछ बताने से परहेज करते रहें. काफी देर तक तलाशने के बाद भी जब नवजात नहीं मिला तो इसकी सूचना वहां के लैब टेक्नीशियन सुनील कुमार और स्वास्थ्य प्रबंधक कमल कुमार उपाध्याय को दी गई. शक के आधार पर उन लोगों ने दाई से पूछताछ शुरू की. कानूनी कारवाई की चेतावनी दी जाने पर दाई ने नवजात को लौटाने के लिए कुछ देर की मोहलत मांगी. करीब आधे घंटे बाद उसने नवजात को लेकर उन लोगों के हवाले कर दिया. इधर दाई बार- बार कह रही थी कि परिजनों ने ही नवजात को उसके सुपुर्द किया था. कानूनी पहलुओं से अनभिज्ञ रहने की वजह से वह किसी को बताए बिना ही उसे लेकर वहां से निकल गई.
परिजनों की ओर से नवजात को लेने से इंकार करने पर चाइल्ड लाइन को इसकी सूचना दी गई. इसके बाद कर्मियों ने बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण करा उसे आवश्यक टीके दिलाए. नर्सों के सहयोग से नवजात को फीडिंग भी कराई गई. फिलहाल उसे शिशु रोग विभाग में रखा गया है.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क