×

Darbhanga उघरा में शुरू हुआ श्री हनुमान महायज्ञ
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के उगरा गांव में विश्व कल्याण के लिए श्री हनुमान महायज्ञ का भव्य आयोजन शुरू हुआ.इसको लेकर 551 लड़कियों ने कलश जुलूस निकाला। जुलूस में ऊघरा गांव सहित आसपास के कई गांवों की लड़कियां जुलूस में शामिल हुईं और कमला नदी से पानी भरकर यज्ञ स्थल पर पहुंचीं.

गहर स्थान के महंत पीठाधीश्वर रामचंद्र दास और पचधी महंत राम उदित दास उर्फ मौनी बाबा ने संयुक्त रूप से 20 मई तक एकल कुंडिया विराट महायज्ञ में विभिन्न भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया है. यज्ञ का उद्घाटन सांसद गोपाल जी ठाकुर ने किया. इस दौरान लोगों ने उन्हें पग-पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सांसद ने कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध और पवित्र हो जाता है. रामकथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ शाम 5 से 8 बजे तक शुरू होगा। महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से भजन-संकीर्तन और रात 11 बजे से वृंदावन की प्रसिद्ध रासलीला का आयोजन किया जाएगा. यज्ञ समिति की प्रबंध समिति के सदस्य गंगा प्रसाद साहू ने कहा कि यज्ञ के लिए भव्य मूर्तियां बनाई गई हैं. इस दौरान गंगा प्रसाद साहू, सुमन झा, कुमार जी झा, राजेश पासवान, प्रवीण झा, राम चंद्र साह, कृष्ण मोहन झा, प्रमोद साहनी, ललन झा, नारायण जी झा, दिवाकर झा आदि मौजूद रहे.
दरभंगा न्यूज़ डेस्क