×

CM भजनलाल शर्मा ने चूरू में किया दौरा, रामनवमी शोभायात्रा में हुए शामिल!

 

चूरू न्यूज़ डेस्क !!! राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को सरदारशहर के दौरे पर रहें. बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे भजनलाल शर्मा गांधी विद्या मंदिर स्थित हेलीपैड पर पहुंचेंगे और उसके बाद गांधी चौक पर विशाल रामनवमी परेड पर पुष्प वर्षा किया. इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा रामनवमी जुलूस में शामिल हुए. रामनवमी जुलूस में शामिल होने के बाद वह ताल मैदान जाएंगे और उसके बाद वहां से निकलकर हेलीकॉप्टर से वापस हेलीपैड आएं.

 

जय श्री राम के नारों से गूंजेगा शहर

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है. सरदारशहर में बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता बुलाया गया है और पूरे शहर में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गांधी चौक पहुंचेंगे और पुष्प वर्षा कर जुलूस में शामिल होंगे. आपको बता दें कि रामनवमी पर्व के अवसर पर शहर के कच्चा बस स्टैंड से ताल मैदान तक विशाल जुलूस का आयोजन किया जाना है, जिसमें 20 हजार से अधिक लोग सफेद पोशाक और केसरिया साफा पहनकर जुलूस में शामिल होंगे. इस दौरान पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठेगा.

पुलिस-प्रशासन तैयारी में

जुलूस कच्चा बस स्टैंड से निकलकर रोडवेज बस स्टैंड, गांधी चौक, घंटाघर होते हुए ताल मैदान पहुंचेगा। वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सीएम सिक्योरिटी हेलीपैड पर तैयारियों को पूरा करने में जुटी है. डीएसपी अनिल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन मंगलवार रात से ही तैयारी में जुटा है. उन्होंने कहा कि पूरे शहर में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और जुलूस पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जाएगी. वहीं जुलूस में महिलाओं की संख्या को देखते हुए महिला पुलिस बल भी बुलाया गया है.