×

Chapra  कारा को बेहतर बनाने का निर्देश
 

 


बिहार न्यूज़ डेस्क,  छपरा मंडल कारा को सुसज्जित व बेहतर बनाने के लिए और प्रयास की जरूरत है. मोतिहारी केंद्रीय कारा अधीक्षक विधु कुमार ने मंडल कारा के निरीक्षण के क्रम में सुपरिटेंडेंट राधेश्याम सुमन से ये बातें कहीं. सबसे पहले उन्होंने महिला व पुरुष वार्डो का निरीक्षण किया. बंदियों से नाश्ता और भोजन के बारे में भी जानकारी प्राप्त की. इसके बाद उन्होंने जेल कैंपस के उद्योग सेंटर, हाई सिक्योरिटी सेल, हॉस्पिटल को भी देखा. हालांकि उन्होंने बेहतर व्यवस्था बताते हुए और बेहतर करने की जरूरत जतायी.

मालूम हो कि इन दिनों क्षमता से डेढ़ गुना ज्यादा जेल के अंदर बंदी हैं. इन 2460 बंदियों में 120 महिला बंदी शामिल हैं. सुरक्षा साफ सफाई के अलावा मुलाकाती कक्ष, सीसीटीवी कैमरा की गहनता से जांच की. जानकारी हो कि छह माह के अंदर एक बार केंद्रीय कारा अधीक्षक मुआयना करते हैं. इनके आगमन से पहले साफ सफाई की चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की गई थी. जेल के अंदर कैंपस में तालाब में पाली गई मछलियों को भी उन्होंने देखा. जेल अधीक्षक ने कहा कि इस तालाब की मछलियां बंदियों की थाली में परोसी जाती है. इससे सरकार को राजस्व का बचत होता है.
-

छपरा न्यूज़ डेस्क !!!