×

Chandigarh बादशाहपुर की सोहना रोड से अतिक्रमण हटाए
 

 


हरियाणा न्यूज़ डेस्क, जीएमडीए व नगर निगम ने अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं की तो अब पुलिस ने खुद ही कमान संभाल ली है. पुलिस ने बादशापुर में सोहना रोड से  शाम को अतिक्रमण हटा दिए. सड़कों पर रेहड़ियां लगाकर किए अतिक्रमण के कारण जाम लग रहा था.
सड़कों पर अतिक्रमा हटाने की कार्रवाई जीएमडीए या नगर निगम की है, लेकिन दोनों विभागों की तरफ से अतिक्रमण पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस उपायुक्त दक्षिण के निर्देशन में एसीपी प्रियांशु की निगरानी में थाना प्रबंधक बादशाहपुर की पुलिस टीम द्वारा सोहना रोड़ पर बादशाहपुर क्षेत्र में सड़क किनारे अवैध रूप से लगने वाली रेहड़ियों को हटवाकर वहां होने वाले अतिक्रमण को खत्म किया गया. सोहना रोड़ बादशाहपुर क्षेत्र में रोड के किनारे लगने वाली रेहड़ियों के अतिक्रमण से आमजन को यहां पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था.
मशीन से बुजुर्गकी कलाई काटी

शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग को निर्माणाधीन साइट पर मशीन चलाने से रोकना महंगा पड़ गया. श्रमिक ने पहले बुजुर्ग के साथ गली-गलौच की. विरोध करने पर उसने मशीन से उनका गला काटने की कोशिश की. इसके बाद बचाव में जब बुजुर्ग ने अपना हाथ आगे किया तो उनकी कलाई कट गई.
बुजुर्ग को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बुजुर्ग सुरेश कुमार ने पुलिस शिकायत में बताया कि वह  दोपहर साढ़े तीन बजे बसई रोड पर अपनी दुकान पर बैठे थे. उनके पड़ोसी वाली दुकान पर निर्माण कार्य चल रहा था.

चंडीगढ़ न्यूज़ डेस्क !!!